सिंधिया आज करेंगे चम्बल डिवीजन क्रिकेट मैदान का शुभारंभ
सिंधिया आज करेंगे चम्बल डिवीजन क्रिकेट मैदान का शुभारंभ
कै.माधवराव सिंधिया का सपना हुआ सच, मुरैना को मिला क्रिकेट मैदान
मुरैना। कै.माधवराव सिंधिया के सपनों का खेल मैदान बनकर पूरी तरह तैयार हो गया है। उनका सपना था कि चम्बल अंचल में एक ऐसा खेल मैदान बने जिसमें यहां की क्रिकेट प्रतिभाओं को अपना हुनर दिखाने का मौका मिले और वे देश दुनिया में चम्बल का नाम रोशन करें। इस सपने को साकार उनके पुत्र ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पूरा किया। उनके अथक प्रयास की बदौलत चम्बल अंचल को एक क्रिकेट खेल मैदान की सौगात मिली जो कि आगामी भविष्य में स्टेडियम का रूप लेगी। यह भव्य नवनिर्मित क्रिकेट ग्राउण्ड का कल उद्घाटन करने स्वयं ज्योतिरादित्य सिंधिया आ रहे हैं उनके साथ बीसीसीआई के पूर्व सचिव संजय जगदाले, एमपीसीए के सचिव सजीव राव एवं बीसीसीआई में मप्र का प्रतिनिधित्व करने जा रहे राजू चौहान सहित कई नामीग्रामी लोग आज 12 अक्टूबर को आयोजित समारोह की शोभा बनने जा रहे हैं। इस अवसर पर अंचल के अधिकांश विधायकों के साथ-साथ पुलिस व प्रशासन के अधिकांश अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
अथाह परिश्रम का मिला फल
क्रिकेट के लिए सदैव समर्पित रहने वाले तस्लीम खांन के सपने साकार होने जा रहे हैं। कै.महाराज माधवराव सिंधिया के सबसे नजदीक लोगों में सुमार तस्लीम खांन का सपना था कि अंचल में क्रिकेट को बढ़ावा मिले इसके लिए वे सदैव जीजान से जुटे भी रहे और लगातार प्रयास करते रहे। छोटे-बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट कराकर उन्होंने मुरैना को एक नई पहचान दिलाई। चम्बल की इस धरती पर तस्लीम खांन की बदौलत कई अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी भी उनके टूर्नामेंटों में खेलने आए। कै. महाराज ने उनके अधिकांश क्रिकेट टूर्नामेंटों का उद्घाटन किया। उल्लेखनीय है कि तस्लीम खांन के निवेदन पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने चम्बल अंचल को डिवीजन देने का फैसला लिया। इसमें तस्लीम खांन का सहयोग पूर्व आईएएस और वर्तमान में चम्बल डिवीजन के अध्यक्ष प्रशांत मेहता ने दिया। प्रशांत मेहता और तस्लीम खांन की जिद के चलते अब क्रिकेट ग्राउण्ड की सौगात भी सिंधिया की बदौलत अंचल को मिली है जिसके लिए सदैव क्रिकेटर उन्हें याद करते रहेंगे।
महिला क्रिकेटरों ने बढ़ाई चम्बल की शान
चम्बल डिवीजन की स्थापना के साथ ही कई क्रिकेट प्रतिभाओं को अपना हुनर दिखाने का मौका मिला। आज अपने प्रदर्शन की बदौलत महिला क्रिकेटर मप्र क्रिकेट में एक अलग पहचान बनाये हुए हैं। अण्डर-14 की टीम ने सभी टीमों को परास्त कर चम्बल डिवीजन को ट्रॉफी दिलवाई तो वहीं सीनियर क्रिकेटर भी मप्र क्रिकेट में एक अलग पहचान बनाये हुए हैं। क्रिकेट के सभी प्रारूपों में चम्बल अंचल का कोई न कोई खिलाड़ी या तो प्रतिनिधित्व कर रहा है या तो प्रदेश की टीम में स्थान बनाये हुए है। अभी हाल ही चम्बल डिवीजन का एक क्रिकेटर रणजी टीम के लिए भी सिलेक्ट हुआ है जो कि अपने आप में एक उपलब्धि है।
5 वर्ष की उपलब्धि पर मिला मैदान
सन 2012 में ज्योतिरादित्य सिंधिया संरक्षक एमपीसीए के अथक प्रयास की बदौलत चम्बल डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन की स्थापना की गई। ठीक पांच वर्ष बाद सिंधिया के प्रयास से ही अंचल को वेश कीमती जमीन पर शहर के नजदीक भव्य ग्राउण्ड बनाने के लिए जमीन उपलब्ध कराई गई। मप्र क्रिकेट एसोसिऐशन के नाम से इस ग्राउण्ड का नामांतरण कर इसपर भव्य स्टेडियम बनाने की योजना शुरू हुई जो कि निरंतर जारी है। डेढ वर्ष के दौरान ग्राउण्ड के चारों और हरे-भरे वृक्ष और ग्राउण्ड के बीच टर्फविकेट सहित श्रीलंका से मंगाई गई घास पूरे ग्राउण्ड में बिछाई गई। इस खूबसूरत ग्राउण्ड को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि आगामी समय में यह ग्राउण्ड कितना भव्य और व्यवस्थित होगा। भव्य में कई बड़ी नामीग्रामी अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी भी इस ग्राउण्ड पर खेलते दिखाई देंगे। साथ ही अंचल से भी कई क्रिकेटर इस ग्राउण्ड पर अभ्यास कर देश दुनिया में नाम रोशन करेंगे।
कार्यकर्ता संवाद में पधार रहे सिंधिया का होगा जगह-जगह स्वागत
-विधानसभा प्रवक्ता राजेन्द्र शर्मा ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से की स्वागत की अपील
मुरैना। आज शनिवार को मुरैना में कांग्रेस के लोकप्रिय नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के आगमन पर मुरैना में अनेकों स्थानों पर उनके स्वागत-सत्कार की तैयारियां की गई हैं। कांग्रेस के मुरैना विधानसभा प्रवक्ता एवं जिला महामंत्री राजेन्द्र शर्मा (रज्जू) ने जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि श्री सिंधिया कांग्रेस के जिला एवं ब्लॉक पदाधिकारियों से मुलाकात कर संगठन को मजबूत करने के लिये उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश हेतु मुरैना पधार रहे हैं। श्री सिंधिया के आगमन को लेकर जिले भर के कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है।
विधानसभा प्रवक्ता श्री शर्मा ने बताया कि श्री सिंधिया के आगमन पर कार्यकर्ताओं द्वारा नगर के अनेकों स्थानों पर भव्य स्वागत किया जायेगा। शहर में जगह-जगह तोरणद्वार, होर्डिंग, बैनर लगाकर उनका अभिनन्दन किया जा रहा है। श्री शर्म ने विधानसभा क्षेत्र मुरैना के सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील की है कि अंचल के जनप्रिय नेता श्री सिंधिया का भव्य स्वागत करें। श्री शर्मा ने यह भी बताया कि जिले के सभी पदाधिकारी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, जिला पंचायत सदस्य, निगम पार्षद व अन्य जनप्रतिनिधियों से पृथक-पृथक कांग्रेस की आगामी रणनीति पर चर्चा करेंगे। इस अवसर पर श्री सिंधिया नगर के वरिष्ठ कांग्रेसियों के निवास पर भी जायेंगे।