स्वच्छता का संदेस देने ''गांधी संकल्प यात्रा बुधवार को वार्ड-17 में पहुँची
मुरैना। महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के अवसर पर देशभर में यश्यवी प्रधानमं़त्री नरेन्द्र मोदी जी के आव्हान पर गांधी संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है देश प्लास्टिक एवं पॉलिथिन मुक्त करना है साथ ही स्वच्छता को अपनाना है उक्त जानकारी भाजपा नगर मंडल मुरैना के प्रवक्ता शैलेन्द्र श्रीवास द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि गांधी संकल्प यात्रा बुधवार को वार्ड 17 में पहुँची। भाजपा के कार्यकर्ता सुबह 9 बजे नगर निगम परिसर में एकत्रित होकर रैली के रूप पूरे वार्ड में घूमे एवं वार्ड वासियों को स्वच्छता को अपनाने पॉलिथिन मुक्त भारत बनाने, घर से सामान लेने जायेंगे, थैला लेकर जायेंगे का संदेश दिया। संकल्प यात्रा नगर निगम परिसर से प्रारंभ होकर पाठक मार्केट, सब्जीमण्डी, दत्तपुरा कंषाना वाली गली, गल्र्स स्कूल रोड, माहौर गली, मिल एरिया रोड, राजू साउण्ड वाली गली, राठी हॉस्पीटल के पीछे वाली गली,जिला चिकित्सालय के सामने एमएस रोड पर समापन हुआ। इस अवसर गांधी संकाल्प यात्रा का नेतृत्व नगर मण्डल अध्यक्ष प्रेमकांत शर्मा ने किया। संकल्प यात्रा में वरिष्ठ भाजपा नेता रामप्रकाश राजौरिया, जिला कार्यालय मंत्री राजेश रामनाथ सिकरवार, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा, युवा मोर्चा, जिला अध्यक्ष मयंक शर्मा, भाजपा नगर मण्डल मुरैना के महामंत्री रामवीर कंषाना, अरविंद भदौरिया, युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष अमित उपाध्याय, किसान मोर्चा के जिला मंत्री राघवेन्द्र उपाध्याय, वार्ड प्रभारी कमल सिंह भदौरिया, दिनेश शर्मा, कपिल राजोरिया, सोनेराम प्रजापति, गोविंद यादव, शैंकी शर्मा, प्रमिल ंिसह तोमर, स्रजल डण्डौतिया, रविकांत रजक, राहुल पचैरी, गजेन्द्र सिंह मावई, दिलीप दनेलिया, महावीर माहौर, राजू अन्नाना, भाजपा नगर मण्डल मुरैना प्रवक्ता शैलेंद्र श्रीवास आदि कार्यकर्ता यात्रा में सम्मिलित हुए।
आज वार्ड १९ में पहुंचेगी
भारतीय जनता पार्टी नगर मुरैना द्वारा गांधी जी की 150वी जयन्ती के अवसर पर गाँधी संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है यात्रा में मा. रुस्तम सिंह जी (पूर्व मंत्री म प्र शासन ) मा. अशोक अर्गल जी (महापौर न.नि मुरैना) श्री प्रेमकान्त शर्मा जी (अध्यक्ष भाजपा मुरैना) श्री योगेश पाल गुप्ता जी (उपाध्यक्ष भाजपा) प्रमुख से उपस्थित रहेंगे। आप सभी भाजपाई सूचित होकर यात्रा में उपस्थित होकर सहयोग प्रदान करे। एकत्रीकरण स्थान-18.10.19 को 9 बजे वीर दुर्गादास राठौर पार्क वार्ड 19 मोरेना । वार्ड प्रभारी-श्री भारत राठौर ( वार्ड 19)।