स्वच्छता व पॉलीथिन मुक्त भारत बनाने के लिए संकल्पित हो: रुस्तम सिंह
जीवन का आधार व विचार है सफाई इससे बनाए रखे: भदौरिया
भाजपा नगर मण्डल मुरैना द्वारा निकाली जा रही ष्गांधी संकल्प यात्राष् आज मुरैना वार्ड क्रमांक १९ में पहुंची
मुरैना। स्वच्छता व पॉलीथिन मुक्त भारत बनाने के लिए हम सबको मिलकर ल$डना होगा एवं संकल्पित होना होगा तभी पॉलीथिन व् स्व'छता भारत बनेगा उक्त उदबोधन भाजपा नगर मंडल द्वारा गांधी संकल्प यात्रा के दौरान पूर्व मंत्री रुस्तम सिंह ने कही। स्व'छता जीवन के एक हिस्सा है आप अपने आसपास कू$डा- कचरा व गंदगी को पनपने ना दें साथ ही घर से बाजार जाये थैला लेकर ही जाय। जिससे पॉलीथिन मुक्त भारत बन सके।
गांधी संकल्प यात्रा के दौरान अपने विचार व्यक्त करते हुआ श्री भदोरिया ने कहा कि जीवन का आधार व विचार है सफाई होना चाहिये। हम सबको इसे बनाये रखना है। महात्मा गांधी की १५० वीं जयंती के अवसर पर देशभर में यश्यवी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के आव्हान पर गांधी संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है देश प्लास्टिक एवं पॉलिथिन मुक्त करना है साथ ही स्व'छता को अपनाना है
उक्त जानकारी भाजपा नगर मंडल मुरैना के प्रवक्ता शैलेन्द्र श्रीवास द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि गांधी संकल्प यात्रा बुधवार को वार्ड १९ में पहुँची। भाजपा के कार्यकर्ता सुबह ९ बजे दुर्गादास राठौर पार्क पर एकत्रित होकर रैली के रूप पूरे वार्ड में घूमे एवं वार्ड वासियों को स्व'छता को अपनाने पॉलिथिन मुक्त भारत बनाने, घर से सामान लेने जायेंगे, थैला लेकर जायेंगे का संदेश दिया। संकल्प यात्रा विभिन्न मार्गों से होकर टंच रोड राठौर पार्क पर समापन हुआ। इस अवसर गांधी संकाल्प यात्रा में पूर्व मंत्री रुस्तम सिंह, नगर मंडल अध्यक्ष प्रेमकांत शर्मा, जिला कार्यालय मंत्री राजेश सिकरवार, महामंत्री रामवीर कंषाना, महामंत्री नरेश कारखुर, अरविन्द भदोरिया, कपिल राजोरिया, दिलीप डंडोतिया गजेन्द्र मावई, भारत राठोर, पार्वती राठौर, जय कुमार शर्मा, आनन्द डण्डोतिया, दिलीप दनेलिया, अमर सिंह बैंसला, साधू गुर्जर, दिनेश शर्मा, राहुल पचोरी, रविकांत रजक, एवं भाजपा नगर प्रवक्ता शैलेंद्र श्रीवास शामिल हुए।
हस्ताक्षर अभियान आज
आज शनिवार को सुबह १० बजे हनुमान चौराहा,सदर बाजार वार्ड २३ मुरैना पर म प्र कोंग्रेस सरकार के द्वारा नगर निगम,पालिका चुनाव अप्रत्यक्ष रूप से करानेे के निर्णय के विरुद्घ भाजपा का हस्ताक्षर अभियान चलाया जायेगा। सभी भाजपाई सूचित हो उपस्थित हो।