ट्रक की टक्कर से महिला की मौत

ट्रक की टक्कर से महिला की मौत
बसैया माँ न्यूज/ संवाददाता/मुरैना। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत न्यू बस स्टैण्ड के सामने एबी रोड पर एक टैंकर चालक ने तेजी व लापरवाही से वाहन चलाते हुये एक महिला को रौद दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुसुमलता पत्नी जगदीश बंसल 55 वर्ष विासी बाड़ी धौलपुर राजस्थान गत दिवस मुरैना से अपने घर जाने के लिये बस स्टैण्ड पर सड़क क्रॉस करने के दौरान टैंकर क्रमांक एमपी 07 एचबी 2129 तेजी व लापरवाही से चलाते हुये रौद दिया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। चालक टैंकर को मौके पर छोड़कर भाग गया। महिला की मौत पर से पुलिस ने फरियादी कामताप्रसाद पुत्र बांकेलाल बंसल निवासी मारकण्डेश्वर बाजार मुरैना की रिपोर्ट पर से चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। फरियादी की मृतिका रिश्ते में बुआ सास है। 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर