ट्रेक्टर-डंपर भिड़ंत में 2 की मौत, एक दर्जन से अधिक घायल

 



मुरैना। बसैया थाना क्षेत्र के अनतर्गत जींगनी के पास अम्बाह रोड पर गत गुरुवार रात करीब 10.30 बजे ट्रेक्टर डंपर की भिड़ंत में एक महिला और एक पुरूष की मौत हो गई तथा करीब 16 लोग घायल हो। घायलों को उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिमनी क्षेत्र ग्राम करारी भटरी गांव के लोग ट्रेक्टर से रात करीब 10.30 बजे मुरैना से गांव जा रहे थे, तभी जींगनी के पास अम्बाह रोड पर केन्द्रीय विद्यालय के पास सामने से आ रहे डंपर ने टै्रक्टर-टॉली में टक्कर मार दी। जिससे करारी निवासी मुकेश पुत्र रामरतन कुशवाह की मौत हो गई। इसके साथ एक महिला को गंभीर हालते में उपचार के लिये जिला अस्पताल से ग्वालियर रैफर किया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। वहीं लाली, काजल, मुस्कान, रुचि, सुमन, देवेंद्र, हरिओम, अंकु, हरिओम, दीपक, नर्मदा, सुघर सिंह, रोमा घायल हो गए। घायलों में 3 कई हालात खराब होने से ग्वालियर रेफर किया गया है। 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर