विद्युत कंपनी ने बकायादारो बसूले 17 लाख
अम्बाह। शहर में विद्युत वितरण व्यवस्था को और प्रभावी बनाया जाने साथ ही राजस्व प्रबंधन के लिए बेहतर उपाय किए जाने व अम्बाह मे बिजली के उपयोग के प्रत्येक यूनिट की गणना करने तदानुसार वसूली हेतू इन दिनों बकाया वसूलने अभियान चलाया जा रहा है। कंपनी का शहरी उपभोक्ताओं पर 38 करोड़ से अधिक बकाया है कंपनी ने वसूली अभियान चलाकर 3 दिन में 17 लाख से अधिक की राशि वसूल की है बुधवार को कंपनी ने बकायेदारों के यहां ढोल बजाकर वसूली की।
उप महाप्रबंधक राजेश दुसाद ने बताया कि वसूली अभियान लगातार जारी रहेगा बिजली के अवैध एवं अनधिकृत उपयोग की रोकथाम प्रभावी ढंग से किए जाने हेतु योजना बनाकर कार्य किया जायेगा। शहरी क्षेत्रों में गैर घरेलू परिसरों मे लोड की गणना के लिए विशेष अभियान चलाया जायेगा। उन्होंने कहा कि जनमानस में जागरूकता लायी जाएगी कि बिजली आपूर्ति जितनी जरूरी है, उतना ही बिजली बिल का समय पर भुगतान आवश्यक हैं। उप महाप्रबंधक ने घर-घर और दुकान-दुकान जाकर चेंकिग करने का अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए। साथ ही उपभोक्ताओं की समस्याओं का निदान भी मौके पर ही करने को कहा बुधवार को ज्यादातर व्यवसायिक स्थलों पर जाकर बिजली कंपनी ने ढोल बजवा कर बकाया राशि की मुनादी कराई। जिसके बाद लोगों ने कुछ राशि जमा भी कराई इस मौके पर विद्युत कंपनी की ए ई शोभा राम साहू व जेई यूएस मित्तल प्रमुख रूप से मौजूद थे।