विद्युत विभाग का चला वसूली अभियान, सवा पांच लाख वसूले


बकायादारों के 20 कनेक्शन भी काटे
जौरा। जौरा में विद्युत विभाग द्वारा बकायादार उपभोक्ताओं के विरूद्ध बकाया राशि को जमा करने के लिए चलाए जा रहे अभियान तहत लगभग पांच लाख पच्चीस हजार रूपये वसूले।
गुरूवारको वरिष्ठ अफसरों के निर्देश पालन में सहायक यंत्री नरेन्द्र सिंह के निर्देशन में वसूली टीम के एहसान खांन, मनोज जाटव, वीरेन्द्र सिकरवार, अंकित शर्मा, भारत मीणा, नरेन्द्र श्रीवास्तव, प्रेमनारायण गौड, नत्थू सोलंकी, सेवा निवृत सैनिकों की टीम द्वारा एमएस रोड, पचबीघा, पुराना जौरा, पगारा रोड सहित अन्य स्थानों पर 20 बकायादार उपभोक्ताओं के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कनेक्शन काटे गए। वसूली अभियान के दौरान पांच लाख 25 हजार रूपये बकायादार उपभोक्ताओं से जमा कराए गए।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर