विद्युत वितरण कंपनी के शिशिर गुप्ता महाप्रबंधक बने

पदभार ग्रहण करेंगे सोमवार को



मुरैना। अभी हाल ही में उप महाप्रबंधक के पद से होशंगाबाद जिले के मुरैना से पिपरिया में स्थानांतरण होकर गए। शिशिर गुप्ता को बिजली वितरण कंपनी मुरैना का महा प्रबंधक के  पद पर पदस्थ किया गया है श्री गुप्ता सोमवार को अपना   पदभार ग्रहण करेंगे। अखबार  नवी शो से चर्चा करते हुए श्री गुप्ता ने बताया मुरैना जिले में शासन की मंशा के अनुरूप बिजली वितरण कंपनी की योजनाओं को नए सिरे से अमलीजामा पहनाया जाएगा। बिजली चोरी रोकने के लिए पूरे जिले भर में नए नवाचार भी किए जाएंगे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर