विद्युत वितरण कंपनी के शिशिर गुप्ता महाप्रबंधक बने
पदभार ग्रहण करेंगे सोमवार को
मुरैना। अभी हाल ही में उप महाप्रबंधक के पद से होशंगाबाद जिले के मुरैना से पिपरिया में स्थानांतरण होकर गए। शिशिर गुप्ता को बिजली वितरण कंपनी मुरैना का महा प्रबंधक के पद पर पदस्थ किया गया है श्री गुप्ता सोमवार को अपना पदभार ग्रहण करेंगे। अखबार नवी शो से चर्चा करते हुए श्री गुप्ता ने बताया मुरैना जिले में शासन की मंशा के अनुरूप बिजली वितरण कंपनी की योजनाओं को नए सिरे से अमलीजामा पहनाया जाएगा। बिजली चोरी रोकने के लिए पूरे जिले भर में नए नवाचार भी किए जाएंगे।