विद्युत वितरण कंपनी की कनेक्शन काटने की कार्रवाई से मचा हड़कंप



मुरैना। बिजली वितरण कंपनी ने मुरैना जिले में अंबा, पोरसा, कैलारस, जोरा, सबलगढ़ में बकाया दारो के खिलाफ कनेक्शन काटने की और ढोल बजाकर वसूली करने का अभियान चलाया है मुरैना जिला मुख्यालय पर बिजली वितरण कंपनी के महाप्रबंधक का शिशिर गुप्ता ने जैसेही पदभार संभाला है वैसे ही बिजली वितरण कंपनी के   राजस्व को बढ़ाने के लिए रोजाना नित नए नवाचार किए जा रहे हैं अंबा में 43  बकाया दार उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए। कनेक्शन काटने की कार्रवाई के लिए अंबा में छह टीमों का गठन किया गया है अंबा में बकाया दार उपभोक्ताओं से7.44 लाख   रुपए की वसूली के लिए टीमों का गठन किया गया है  इन   टीमों ने मौके पर जाकर 22 बकाया दार  उपभोक्ताओं से2.56 लाख रुपए जमा कराएं। वहीं ढोल पीट पीटकर बकाया दार उपभोक्ताओं से वसूली का अभियान बिजली वितरण कंपनी ने तेज कर दिया है बकाया दार उपभोक्ताओं को दीपावली से पूर्व बकाया राशि  वाले उपभोक्ताओं को पैसा जमा करना होगा। मुरैना में भी बिजली वितरण कंपनी ने 139 करेक्शन धारियों से27.36 लाख की वसूली करनी थी मौके पर गश्ती दल ने चेकिंग के दौरान11.26 लाख की वसूली को अंजाम दिया है बकाया दार  उपभोक्ताओं में बिजली वितरण कंपनी की कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर