संदेश

नवंबर, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

चित्रकूट में होगी परमार्थ न्यास की सेवा प्रारंभ - परिक्रमा मार्ग में हुआ भूमिपूजन संपन्न

चित्र
365 मरीजों का हुआ उपचार मुरैना । मेजर राम कुमार शर्मा परमार्थ न्यास में ३६५ मरीजो ने अपना परीक्षण करा के उपचार कराया। विषय बार मरीजो की संख्या इस प्रकार रही - दन्त रोग १६७, मेडिसिन ६२, नाक कान गला २२, सर्जरी २३, अस्थि रोग  २८, नैत्र रोग ३२, अन्य २४ ।  उक्त शिविर में विशेष रूप से निम्न कार्य सम्पादित किये गए -दांतों के सेट १, ब्लड प्रेसर की जाँच २६, गर्दन के मरीजो को ट्रैक्शन ३, ई.सी.जी ४, इंडियन डेंटल एसोसिएशन के तहत तम्बाखू, बीडी, सिगरेट, शराब से ग्रसित मरीज ३१, नशा छोडने का संकल्प लिया २०, फिजियोथेरेपी मशीन से उपचार ६, अकुप्रेसर से उपचार ४, एम्स में पंजीयन १।  इसके अलावा स्व. अंकित जैन स्मृति दन्त चिकित्सा कक्ष मे- दांत शल्य क्रिया ६८, अल्ट्रासोनिक मशीन से पायिरिया का इलाज २२ । परमार्थ न्यास में आँखों की डिजिटल जांच की सुविधा स्व. प्रकाश शर्मा स्मृति कक्ष मे प्रारंभ हुई जिसमे आँखों की जाँच २४ एवं इलेक्ट्रिकल लैंप के माध्यम से चश्मे का नंबर प्रदान किये। होमियोपैथी चिकित्शा का भी मरीजो ने लाभ लिया एवं चिकित्सक द्वारा निशुल्क दवाई भी प्रदान की गई । जिन चिकित्सको ने अपनी से...

श्रीपशुपतिनाथ महादेव मेले में दुकानों का आना शुरू, साफ-सफाई का अभाव

चित्र
मुरैना। श्रीपशुपतिनाथ महादेव मेले का शुभारंभ तो विगत 20 नवम्बर को नगरनिगम द्वारा किया जा चुका है। जिससे मेलेे में छोटे-छोटे दुकानदार भी आ चुके हैं। वहीं कुछ दुकानें भी लग गईं हैं लेकिन अभी भी मेला मैदान पर कई जगह गंदगी पसरी हुअी है। मेले में गंदगी के कारण जहां दुर्गंध आ रही है। वहीं नगर निगम द्वारा इसकी सफाई नहीं की गई है।  उल्लेखनीय है कि मुरैना जिले में जिला मुख्यालय स्थित मेला यहां के निवासियों सहित सम्पूर्ण जिले के लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र रहता है। मुरैना मेला के बाद ग्वालियर का मेला लगता है। यह मेला दिसम्बर माह तक चलता है। मेले में मप्र सहित अन्य प्रदेशों के दुकानदार यहां पर दुकान लगाने आते हैं। वहीं यहां पर मनोरंजन के लिए झूले सहित चाट व खरीददारी के लिए अन्य आकर्षक दुकानें लगाईं जाती हैं, लेकिन अभी तक यहां पर व्यवस्थाओं के नाम पर कुछ नहीं दिखाई दे रहा है। मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होता है लेकिन नगरनिगम द्वारा अभी तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के विस्तृत कार्यक्रम जारी नहीं किए गए हैं। अब देखना यह है कि मेला मैदान की सफाई कब तक हो पाती है वहीं इस मेले में पहले...

महाराष्ट्र में भाजपा सरकार बनने पर कार्यकर्ताओं ने बांटी मिठाई

चित्र
जौरा। महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने की खुशी में भाजपा मंडल के कार्यकर्ताओ ने पटाखे चलाकर मिठाई बाटी गई शनिवार को देवेंद्र फडणवीस द्वारा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते ही भारतीय जनता पार्टी मंडल कार्यकर्ताओं गत शनिवार को तहसील चौराहे पर एकत्रित होकर जमकर आतिशबाजी की जाकर पार्टी की जीत की खुशी मे मिष्ठान वितरण किया गया इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता हाथों में पार्टी के झंडे लहराते हुए पार्टी की जीत का जश्न मना रहे थे और पीएम नरेंद्र मोदी एवं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जिंदाबाद के नारे भी लगा रहे थे। इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा मंडल के नवनियुक्त अध्यक्ष पंकज गुप्ता(एहरोली) को अध्यक्ष बनाए जाने पर बधाई भी दी गई इस दौरान सगुन चंद्र जैन,मंडल अध्यक्ष पंकज गुप्ता,आशाराम कुशवाह, विशम्भर दयालअग्रवाल, चिम्मन कुशवाह, अवधेश सिकरवार, वीरेंद्र राजपूत, राजेश गोयल,भोला बाथम, कैलाश सोनी, नीरज गोयल, सोनू त्यागी, अजय सिकरवार,अंकुश उपाध्याय, आशीष गर्ग, गोपाल मंगल,सलीम खान, लेखराज कंसाना, विजय वर्मा सहित एक सैकड़ा भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।  

उत्साह से मना एनसीसी दिवस

चित्र
मुरैना। शासकीय महाविद्यालय जौरा व शासकीय उत्कृष्ठ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जौरा की एनसीसी इकाई द्वारा संयुक्त रूप से 71वां एनसीसी  दिवस मनाया गया। इस अवसर पर केडेट्स ने कैप्टन एचएसएन हाडा एवं फस्ट ऑफीसर जेके गुप्ता के निर्देशन में साईकिल रैली का आयोजन किया गया। साईकिल रैली शा.बा.उ.मा. विद्यालय से प्रारंभ होकर पगारा रोड होते हुए काली माता मंदिर तक एवं ब्लॉक पुरा से होतेे हुए पुन: विद्यालय पर पहुंचकर समाप्त हुई। इसके पश्चात सभी केडेट्स को एनसीसी के महत्व समाज के प्रति केडेट्स के कर्तव्य, स्वच्छता, वन एवं जल का संरक्षण, बालिका संरक्षण, नशा मुक्ति इत्यादि पर जागरूक कर उन्हें अपने-अपने क्षेत्र को जागरूक करने की प्रतिज्ञा कैप्टन एचएनएस हाडा के द्वारा दिलाई गई।  एक भारत श्रेष्ठ भारत के नारे रैली के दौरान के डेट्स तख्तियां हाथ में लेकर लोगों को जागरूक कर रहे थे। केडेट्स द्वारा इस अवसर पर महाविद्यालय एवं विद्यालय प्रांगण में साफ-सफाई भी की।

फ्री बिंग मी का प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न

चित्र
मुरैना। भारत स्काउट गाइड दिल्ली पब्लिक स्कूल रायरू के सक्रिय नवनीत जैन एवं रमिन्दरगिल ने 16 से 20 नवम्बर तक राष्ट्रीय मुख्यालय भारत स्काउट गाइड नई दिल्ली में चल रहे फ्री बींग मी कार्यशाला में हिस्सा लेकर मप्र का नेतृत्व किया। जानकारी के अनुसार फ्री बींग मी के प्रशिक्षण शिविर में एबीसी एक्शन ऑन बॉडी कॉन्फीडेंस प्रशिक्षण दिया गया। जिसके लिए एसोसिएशन ऑफ गल्र्स गाइड एवं गल्र्स स्काउट के प्रतिनिधि आर्यना, देहलाली एवं प्रेरणा द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण शिविर में कुल 28 राज्यों के 86 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया था। इस प्रशिक्षण शिविर का मुख्य उद्देश्य फ्री बिंग मी एबीसी एक्शन ऑन बॉडी कॉन्फीडेंस के प्रति सभी राज्यों को जागृत करना व अपने राज्यों में प्रशिक्षण जाकर प्रशिक्षण देना है। इस शिविर में मुख्य रूप से भारत स्काउट गाइड राज्य मुख्यालय के निर्देशक राजकुमार कौशिक उपनिदेशक एम.माचुम्मा की उपस्थिति में पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। इसके बाद सभी राज्यों के प्रतिनिधियों को प्रमाण पत्र देकर शिविर का समापन किया गया।  

पुलिस आपकी मित्र है, मदद के लिए सदैव तत्पर: एसडीओपी

चित्र
मोटिवेशनल सेमीनार संपन्न मुरैना। जौरा के सक्सेज पॉइंट इग्लिस क्लासेज एवं ड्रीम्स ग्लोबल स्कूल द्वारा एक मोटिवेशनल क्लास का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जौरा एसडीओपी सुजीत सिंह भदौरिया मौजूद रहे। यहां पर एसडीओपी सुजीत सिंह भदौरिया ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि पुलिस की छवि जो आप फिल्मों में देखते हैं वैसे ही समझते हैं लेकिन दौर बहुत बदल चुका है। पुलिस आपकी मदद करने के लिए सदैव तत्पर है और वह आपके बीच समाज की कुरीतियों और अपराध को खत्म करने के लिए प्रतिवद्ध है। उन्होंने अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि आप हमेशा अच्छे नागरिक बनें और समाज को आगे बढ़ायें उन्होंने बच्चों को पुलिस सहायता नम्बर, एम्बूलेंस नम्बर भी उपलब्ध कराये। सोशल मीडिया पर सतर्क रहें। साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरणा देते हुए प्रतियोगी परीक्षा की तैयारियों के बारे में भी अवगत कराया और उन्हें प्रोत्साहित भी किया। कार्यक्रम में सक्सेज पॉइंट के डायरेक्टर अरूण शर्मा व ड्रीम्स ग्लोबल स्कूल के प्राचार्य सूरज शर्मा ने स्मृति चिन्ह देकर एसडीओपी सुजीत सिंह भदौरिया को सम्मानित किया। इस अवसर प...

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना ने मातादीन को सटरिंग मालिक बनाया 

चित्र
(खुशियों की दास्तां): -डी.डी.शाक्यवार मुरैना । कैलारस विकासखण्ड के ग्राम सेमई निवासी मातादीन पुत्र चिरमौली जाटव अब स्वयं का सटरिंग मालिक बन गया है। यह सब प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के द्वारा साकार हुआ है। ग्राम सेमई निवासी मातादीन छोटे-छोटे ठेके लेकर मकान निर्माण कार्य करता था। मकान का निर्माण कार्य पूर्ण होने पर आरसीसी छत डालने के लिये सटरिंग का सामान मातादीन के पास नहीं था। चूंकि सटरिंग सामान न होने पर वह बडे से बडे भवन, मकान या कोठी के ठेके लेने में असमर्थ था। दिहाडी मजदूरी करने से इतनी आमदनी नहीं थी कि परिवार का खर्च चलाकर विस्तार से छत डालने के लिये हजार दो हजार वर्ग फीट सटरिंग का सामान खरीद सकता। आये दिन अपने नसीब हो कोसता था कि आज मेरे पास पैसा होता तो मैं भी बडी-बडी बिल्डिंग, कॉलम बिल्डिंग निर्माण का कार्य ठेका ले सकता था। श्री मातादीन एक दिन समाचार पत्र पढ रहा था, उसमें जिला उद्योग केन्द्र के द्वारा स्तहार जारी किया। जिसमें शिक्षित बेरोजगार युवाओं को लघु उद्योग चलाने के लिये मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना द्वारा लोगों को ऋण प्रदान करने के लिय...

ग्राम पंचायत हिंगावली के सचिव तत्काल प्रभाव से निलंबित 

मुरैना। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री तरूण भटनागर ने ग्राम पंचायत हिंगावली के सचिव को लापरवाही के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। जानकारी के अनुसार जनपद पोरसा की ग्राम पंचायत हिंगावली के पंचायत सचिव श्री मुन्नी लाल ने प्रत्येक मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई में श्रमिक कार्डों का भौतिक सत्यापन, प्राप्त सीएम हेल्पलाइन का निराकरण नहीं करने एवं पंच परमेश्वर के खाते में ६ लाख रूपये की राशि विकास कार्य के लिये ग्राम पंचायत के खाते में प$डी हुई थी, जिसका उपयोग नहीं करने के आरोप में मध्यप्रदेश पंचायत सेवा आचरण नियम १९९८ के नियम ३ के प्रावधानों के तहत तत्काल प्रभाव से पंचायत सचिव श्री मुन्नी लाल को निलंबित कर दिया है। 

नेशनल लोक अदालत में विद्युत अधिनियम के राजीनामा योग्य प्रकरणों को अधिक से अधिक निराकरण किया जाये  

मुरैना। मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला न्यायाधीश श्री पी.सी. गुप्ता के मार्गदर्शन में 14 दिसम्बर, 2019 को जिला मुख्यालय जिला न्यायालय सहित तहसील मुख्यालय अम्बाह, जौरा और सबलग$ढ पर आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में राजीनामा योग्य विद्युत अधिनियम के अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण किया जाये।   यह निर्देश अपर जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री व्ही.के. गुप्ता ने २२ नवम्बर को एडीआर भवन में विद्युत विभाग के अधिकारियों की बैठक में दिये। उन्होनें कहा कि विद्युत अधिनियम के न्यायालयों में लम्बित राजीनामा योग्य प्रकरण एवं प्रीलिटिगेशन प्रकरणों का अधिक से अधिक निराकरण कर नोटिस जारी करें तथा जो भी शासन द्वारा छूट हो वह संबंधित पक्षकार की जाये। श्री गुप्ता ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि ऐसे प्रकरणों को चिन्हित करें, जिन प्रकरणों में राजीनामा होने की संभावना अधिक हो साथ ही यह भी कहा कि पक्षकारों को विद्युत अधिनियम के माध्यम से जो भी नियमानुसार छूट दी जाये यह छूट संबंधित पक्षकार को दी जाये। जिससे नेशनल लोक अदालत में अधिक...

जिला स्तरीय कॉमी एकता दिवस धूम-धाम से मनाया गया  

चित्र
मुरैना। शा.उत्कृष्ट उ.मा.वि. क्रमांक १ मुरैना में जिला स्तरीय कॉमी एकता दिवस धूम-धाम से मनाया गया। कार्यक्रम में भाषण, गीत, कविता, आदि कार्यक्रमों में उत्कृष्ट विद्यालय मुरैना के छात्र-छात्राओं की प्रस्तुति सराहनीय रही।  इस अवसर पर प्रभारी जिला शिक्षाधिकारी एवं प्राचार्य श्री गोपाल सिंह परमार, पुरातत्व विभाग श्री अशोक शर्मा, श्री दीक्षित, व्याख्याता श्री मुकेश शांडिल्य उपस्थित थे।   

स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं का लाभ अन्तिम छोर तक के व्यक्ति को पहुंचाये: कलेक्टर श्रीमती दास 

चित्र
दस्तक अभियान'' का द्वितीय चरण 17 दिसम्बर से 18 जनवरी 2020 तक  बैठक में अनुपस्थित प्रभारी बीएमओ डॉ. रवि माहेश्वरी का १ दिन का वेतन काटने के निर्देश  मुरैना। शासन के निर्देशानुसार दस्तक अभियान के संचालन हेतु जिला टास्क फोर्स की वैठक का आयोजन कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में शनिवार को किया गया। बैठक में दस्तक अभियान, आई.एम.आई.२.० और टी.बी. के संबंध में विस्तार से समीक्षा की गई। समीक्षा बैठक में अनुपस्थित रहने पर जौरा प्रभारी बीएमओ डॉ. रवि माहेश्वरी को एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिये। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विनोद गुप्ता, जिला महिला बाल विकास अधिकारी श्रीमती सजन अलूना, डब्ल्यू.एच.ओ. डॉ. नीरज राजावत, डीपीएम श्री श्रीवास्तव, जिला टीकाकरण अधिकारी श्री अजय गोयल, संभागीय समन्वयक मिरजा रफीक बेग, समस्त बीएमओ, समस्त सीडीपीओ सहित अन्य मैदानी स्वास्थ्य अमला उपस्थित थे।     बैठक में कलेक्टर श्रीमती दास ने कहा कि दस्तक अभियान के संचालन हेतु प्लानिंग कार्य सम्पादित किया गया। कलेक्टर श्रीमति प्रियंका दास ने इस अवसर पर...

खिलाडिय़ों को पुरस्कार वितरण कर किया सम्मानित

चित्र
कैलारस। विकास खंड स्तरीय गुरु नानक देव प्रांतीय ओलंपिक खेल चयन स्पर्धा में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया कैलारस विकासखंड कैलारस में खेल विभाग द्वारा विकासखंड स्तरीय गुरु नानक देव प्रांतीय ओलंपिक खेल चयन स्पर्धा का आयोजन 22 नवंबरको स्थान पुलिस थाना प्रांगण में आयोजित किया गया जिसमें विभिन्न खेलकूद हॉकी बॉस्केटबॉल फुटबॉल वॉलीबॉल कबड्डी खो खो एथलेटिक्स कुश्ती बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस  प्रतियोगिताओं के माध्यम से खिलाडिय़ों का चयन किया गया।  इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदीप जापथाप विधायक प्रतिनिधि विधानसभा क्षेत्र जौरा एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेंद्र शुक्ला अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कैलारस विशिष्ट अतिथि केशव  गोयनर पूर्व ब्लाक अध्यक्ष कांग्रेस ब्रजमोहन मरैया सुरेश उपाध्याय डॉक्टर शम्मा कुरेशी ब्लॉक उपाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी नरहरी शर्मा अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी तिलों जरी साबिर पठान महामंत्री मोहन श्रीवास महामंत्री गिर्राज रजक महामंत्री संदीप मरैया महामंत्री विनोद शर्मा रफीक मोहम्मद संगठन मंत्री पप्पन यादव सरपंच शुभम शर्मा अध्यक्ष क...

मेडीकल रिप्रेजेंटेटिव संघ व थोक दवा विक्रेता संगठन ने कराया सुंदरकाण्ड का पाठ 

मुरैना। मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव संघ एवं  थोक दवा विक्रेता संगठन के तत्वावधान में दवा बाजार में  परम परमेश्वर की असीम कृपा से गत मंगलवार को रामचरित मानस के  सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन आपसी भाईचारे व धर्म धरोहर को संजोकर संस्कृति की रक्षार्थ आयोजन किया गया। रामचरित मानस के सुन्दरकाण्ड का आचार्य दीपक शर्मा कैलारस के श्रीमुख से किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ भगवान श्रीराम की हनुमान जी महाराज की पूजा पाठ से किया गया। कार्यक्रम में सभी का विशेष योगदान रहा है। आज मनुष्य भौतिकवादी युग में पैसा अर्जित कर रहा है परन्तु परिवार संस्कार विहीन होते जा रहे हैं। कार्यक्रम में अग्रवाल मेडीकल, सिंघल मेडीकल दुर्गा मेडीकल, गर्ग मेडीकल अनिल  मेडीको, संजय मेडीकल एवं मनोज शर्मा मनीष गोस्वामी, राम शिवहरे, गणेश तोमर, लोकेन्द्र  तोमर, सत्यपाल तोमर, रानू सविता, देव शर्मा, नाविद खान, रामानंद  तोमर, राजकिशोर डंडोतिया  इत्यादि  बंधुओं का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम के विसर्जन उपरांत मिष्ठान्न वितरण  किया गया।  

शहर में यातायात व्यवस्था सुधारने रिक्शा चालक यूनियन की ली बैठक

चित्र
मुरैना। शहर की यातायात व्यवस्था सुधारने के लिये बुधवार को जीवाजी गंज स्थित टाउन हॉल में रिक्शा चालक यूनियन संघ की बैठक रखी गई। बैठक में नगर निगम सहायक आयुक्त शारिब कोसर, मुरैना आरटीओ, यातायात डीएसपी सहित विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। ई-रिक्शा चालकों से ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर चर्चा कर रूट का निर्धारण किया गया। शहर में जगह-जगह पर रुकने वाले रिक्शा चालको के लिए स्टॉपेज की व्यवस्था हेतु चर्चा की गई   एव रिक्शा चालकों दुवारा शहर की यातायात व्यवस्था बनाने में सहयोग की बात कही गयी। 

अज्ञात बीमारी से 10 भैसों की मौत

चित्र
मुरैना। सरायछौला थाना क्षेत्र के ग्राम गडौरा में पिछले दस दिन से अज्ञात बीमारी के चलते अब तक 10 भैसों की मौत हो गयी है। बुधवार को पशु चिकित्सकों की टीम गांव पहुंची और दो मृत भैसों के ब्लड के संैपल लेकर जांच हेतु भेज दिये।  ग्रामीणों के अनुसार पिछले 10-12 दिन से गांव में भैसों की अज्ञात बीमारी ने घेर लिया है और यह बीमारी विशेषकर रात्रि में असर अधिक कर रही है। ग्रामीणों ने बताया कि रात्रि के समय भैसों का पेट अचानक फूलने लगता है और सांस फूलने लगती है तथा दो घंटे के अंदर पछाड़ खाकर मौत की आगोश में सो जाती है। अब तक लगभग 10 भैसों की मौत हो चुकी है। भैसों की मौत से ग्रामीणों भारी आर्थिक क्षति पहुंच रही है। इस संबंध में पशु चिकित्सकों को सूचना दी गयी जिस पर बुधवार की सुबह चिकित्सकों की टीम गांव में पहुंची। बुधवार को भी दो भैसों की मौत के बाद चिकित्सकों ने रक्त के सैंपल भरे और जांच के लिये भेज दिये। डॉ. प्रमोद शर्मा ने बातचीत में कहा कि यह अज्ञात बीमारी क्या है इसका पता जांच रिपोर्ट आने के बाद ही लग सकेगा। फिलहाल भैसों का टीकाकरण फिर से किया जा रहा है। 

शासकीय पी.जी. कॉलेज द्वारा जल एवं वन संरक्षण पर रैली निकाली गई

चित्र
मुरैना। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मुरैना की एन.सी.सी इकाई द्वारा एनसीसी अधिकारी कैप्टन श्री राजवीर सिंह किरार के नेतृत्व में जल एवं वन संरक्षण पर नुक्क$ड नाटक के साथ रैली का आयोजन किया गया। रैली महाविद्यालय से महाराजपुर रो$ड होते हुये हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी पहुंची। जल एवं वन संरक्षण क्यों जरूरी है, यह बताते हुऐ एन.सी.सी. कैडेटों द्वारा लोगों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में ७८ एन सी सी कैडेट उपस्थित थे। 

व्यापारी के घर पर अज्ञात वदमाशों ने बरसाई गोलियां

चित्र
नगर में दहशत का माहौल, आरोपियों का सुराग नहीं मुरैना। जिले के कैलारस नगर में पिछले कुछ दिनों से आपराधिक घटनाऐं इस कदर बढ रहीं है कि लोग दहशत में हैं। बीती रात बदमाशों ने पुरानी सब्जी मण्डी के पास रहने वाले एक व्यापारी के घर पर एक-दो नही बल्कि अंधाधुंध गोलियों बरसाई और भाग खडे हुये। इस फायरिंग की घटना में कोई हताहत तो नहीं हुआ लेकिन घर का सामान तितर-वितर हो गया। इस घटना से शहर के व्यापारियों में दहशत का माहौल बना हुआ है। पुलिस ने सुबह मौके पर पहुंचकर 4 खाली कारतूस बरामद कर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध मामला दर्ज किया है।  पुलिस थाना कैलारस क्षेत्रान्तर्गत पुरानी सब्जी मण्डी निवासी दर्शनलाल अग्रवाल (शहदपुर वाले) के घर पर अज्ञात बदमाशों ने मंगलवार-बुुधवार की देर रात लगभग 3 बजे अंधाधुंध फायरिंग करना शुरू कर दिया। जिससे घर का सामान अस्तव्यस्त हो गया एवं मोटरसाईकिल क्षतिग्रस्त हो गई। इस फायरिंग की घटना में घर के सदस्य बाल-बाल बचे और किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ।  प्रात:काल घटना की जानकारी मिलते ही कैलारस पुलिस मौके पर पहुंची एवं घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने मौके से बदमाशों द्वार...

मुख्यमंत्री २२ नवम्बर को मुरैना आयेंगे 

चित्र
मुरैना। मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ एक दिवसीय प्रवास पर २२ नवम्बर को स्थानीय कार्यक्रम में सम्मलित होने आयेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ प्रात: १०.४५ बजे भोपाल से प्रस्थान कर ११.३० बजे ग्वालियर आयेंगे। मुख्यमंत्री प्रात: ११.४५ बजे ग्वालियर से प्रस्थान कर १२ बजे मुरैना पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेगें। मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ दोपहर १ बजे मुरैना से हेलीकॉप्टर द्वारा ग्वालियर के लिये प्रस्थान करेंगे। ग्वालियर से १.२० बजे प्रस्थान कर अपरान्ह २ बजे भोपाल पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रभारी कलेक्टर एवं जिला सीईओ श्री तरूण भटनागर ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर संबंधित अधिकारियों को जिम्मेदारी सौपंी है।  पंडित नेहरू की १३०वीं वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में वर्ष भर होंगे कार्यक्रम मुरैना। राज्य शासन ने भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की १३०वीं वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में १४ नवम्बर, २०२० तक वर्षभर व्यापक कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया है। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित आयोजन समिति कार्यक्रमों की विभागवार रूपरेखा तैयार कर संरक्षण समिति क...

जनसुनवाई में कमिश्नर श्रीमती रेनू तिवारी ने सुनी लोगों की समस्यायें

चित्र
मुरैना। मंगलवार को चंबल संभाग की कमिश्नर श्रीमती रेनू तिवारी ने जनसुनवाई के दौरान लोगों की समस्याओं को सुना और निराकरण कराने के लिये सभी को आश्वस्त किया है।   जनसुनवाई के दौरान ग्राम लिलोई गोरमी जिला भिण्ड के राधेश्याम शर्मा ने अपनी पत्नि किरन शर्मा सहित परिवार के अन्य सदस्यों के नाम आवदेन प्रस्तुत करते हुये कहा कि प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं दिलाया जा रहा है। संबंधित पटवारी ने किसानों के खातों को पीएम किसान के केन्द्रीय पोर्टल से नहीं जोड़ा है। राधेश्याम शर्मा ने यह भी बताया कि किसानों की फसल ऋण माफी भी नहीं की गई है। इस पर कमिश्नर ने कहा कि आवेदन कलेक्टर को भिजवाया जा रहा है।  महावीरपुरा निवासी नीरज कुमार शर्मा पुत्र दाताराम शर्मा ने बहाल किये जाने एवं दरोगा के कार्य पर रखे जाने के संबंध में आवेदन दिया, जिस पर कार्यवाही का आश्वासन कमिश्नर ने दिया। रामपहाड़ी निवासी श्री मनोज शर्मा ने पहाड़ी गावं में चरनोई की जमीन पर दबंग लोगों द्वारा किये गये कब्जे की शिकायत की। इस पर कमिश्नर ने कार्यवाही करने के निर्देश दिये।  सियाराम शर्मा ने शिकायत दर्ज कराई की कि मेरे ...

सेन समाज के युवाओं ने गरीबों को कराया भोजन

चित्र
मुरैना। सेन समाज के युवाओं ने आज मुरैना रेलवे स्टेशन पर गरीब और बेसहारा लोगो को भोजन कराया।  मंगलवार को सुबह मुरैना स्टेशन पर सेन समाज के युवा साथिओं ने गरीब और बेसहारा लोगो को भोजन कराया, इस कार्यकर्ता में प्रमुख रूप से सेन समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेन्द्र श्रीवास को आमंत्रित किया, इस अवसर पर सभी सेन समाज के युवाओं ने अपने-अपने घर से पूड़ी और आलू की शब्जी का बितरण किया, प्लेटफार्म-4 पर मौजूद सभी बुजुर्गों को भोजन कराया, इस अवसर पर सेन समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेन्द्र श्रीवास, आशीष सविता जीगनी, निखिल सविता, विक्रम श्रीवास, प्रेम श्रीवास, रोहित मालोनिया सहित सेन समाज के युवा मौजूद थे।

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी ने दीपक डण्डोतियो को जे.सी.बी. मालिक बनाया 

चित्र
(खुशियों की दास्तां): डी.डी.शाक्यवार मुरैना। प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना बेरोजगार युवाओं के लिये वरदान साबित हो रही है। मुरैना जिले के महावीर पुरा निवासी श्री दीपक डण्डोतिया को मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना ने जे.सी.बी मालिक बनाय दिया है। दीपक डण्डोतिया ने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मैं भी जे.सी.बी मालिक बनूं, उसका सपना मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना ने साकार कर दिखाया।  महावीर पुरा निवासी दीपक डण्डोतिया ने बताया कि ठेकेदारी का कार्य पूर्ण करने के लिये मुझे दूसरे व्यक्तियों से भा$डे पर ट्रेक्टर एवं जी.सी.बी लेनी प$डती थी, जब निर्माण कार्य का पीक पॉइन्ट आता था, उस समय ही ट्रेक्टर एवं जे.सी.बी. मालिक मुझे भा$डे पर देने से मना कर देते थे। तब मेरे मन में ऐसी टीस होती थी कि मेरे पास पैसा होता, तो मैं भी स्वयं की ट्रेक्टर एवं जी.सी.बी खरीद सकता। एक दिन मैं समाचार पत्र प$ढ रहा था, जिसमें उद्योग विभाग द्वारा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना से ट्रेक्टर एवं जी.सी.बी १५ प्रतिशत अनुदान पर खरीद सकते है। यह खबर प$ढकर दूसरे दिन मैं उद्योग विभाग पहुंचा। जहां मुझे मुख्यमंत्री य...

चम्बल कमिश्नर ने ली विभिन्न स्कूलों के प्राचार्यों की बैठक 

चित्र
गणतंत्र दिवस पर होगें विभिन्न शैलियों में रोचक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम  मुरैना। इस वर्ष का गणतंत्र दिवस उत्सव पर स्थानीय स्तर से हटकर देश के विभिन्न राज्यों की भाषा शैली, वहां की संस्कृति पर आकर्षक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन होगा। सभी आयोजन राष्ट्रीय देश प्रेम एकता, अखण्डता, भाईचारा, सौहार्द को बनाये रखने पर आधारित होगें।  यह निर्णय सोमवार को चम्बल संभाग की कमिश्नर श्रीमती रेणु तिवारी ने जिला मुख्यालय पर स्थित सभी शासकीय, अशासकीय हायर सेकेण्ड्री, हाईस्कूल और माध्यमिक विद्यालयों के प्राचायों को दिये। उन्होंने कहा कि इस वर्ष का राष्ट्रीय गणतंत्र दिवस रोचक आकर्षक बनाया जाये।  उन्होंने प्राचार्यें से कहा कि शिक्षक राष्ट्रीय पर्वो के दौरान छात्र-छात्राओंं में छुपी उनकी कला प्रतिभा को उभरने का मौका सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान दें। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थानी, पंंजाबी कल्चर प्रोग्रामों के साथ-साथ साउथ इण्डियन भरत नाटयम, कथक, कुचिपु$डी, वृन्दागान, मलयाली, असम के लोकगीत लोकनृत्य के साथ-साथ अन्य राष्ट्रों से जु$डी संस्कृत...

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाया मुख्यमंत्री कमलनाथ का जन्मदिन

चित्र
-पौधारोपण, फल वितरण के साथ किया रक्तदान मुरैना। प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ का जन्मदिन मप्र कांग्रेस कमेटी के सचिव वीरेन्द्र सिंह हर्षाना रान्सू के नेतृत्व में कांगे्रस  जनोंद्वारा आज केक काटकर व पौधारोपण कर मनाया गया। पौधारोपण का कार्यक्रम स्थानीय चम्बल कॉलोनी पार्क में किया गया। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ की दीर्घायु की कामना की गई। वीरेन्द्र सिंह हर्षाना रान्सू ने उपस्थितजनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ संवेदनशील मुख्यमंत्री हैं। वह प्रदेश में विकास कार्य कर रहे हैं। उनका भरोसा घोषणाओं में नहीं बल्कि धरातल पर काम करने में है। वह मप्र के विकास शिल्पी हैं। इस अवसर पर तहसीलदार सिंह बेसला, जीएस मावई, यश हर्षाना, गंधर्व ङ्क्षसह, मनोज गुर्जर, राधेश्याम गुर्जर,  पठान सहित सैकड़ों युवा, योग साधक सहित कांगे्रसजन उपस्थित थे।  वहीं वृद्धाश्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के जन्मदिवस पर किसान कांग्रेस युवा कांग्रेस व एनएसयूआई ने फल वितरण किया। इस अवसर पर किसान कांग्रेस कांग्रेस के आईटी सेल के प्रदेश अध्यक्ष बल्लू परमार, राजेन्द्र सोलं...

राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक में मुख्य सचिव श्री मोहन्ती

ग्रामीण क्षेत्र में बैंकिग सुविधाओं और वित्तीय साक्षरता के विस्तार की आवश्यकता मुरैना। मुख्य सचिव श्री एस.आर. मोहन्ती ने कहा है कि प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र में बैंकिग सुविधाओं के विस्तार की आवश्यकता है। किसी भी बैंक द्वारा कोई भी शाखा बंद करने से पूर्व रा'य स्तरीय बैंकर्स समिति से आवश्यक रूप से अनुमोदन प्राप्त किया जाए। उन्होंने कहा कि संबंधित लीड बैंक के रा'य प्रमुख, रा'य स्तरीय बैंकर्स समिति तथा आयुक्त संस्थागत वित्त द्वारा समन्वित रूप से ऐसे मामलों में औचित्य की समीक्षा की जाएगी। श्री मोहन्ती शुक्रवार को भोपाल में रा'य स्तरीय बैंकर्स समिति की १७३ और १७४वीं संयुक्त बैठक को सम्बोधित कर रहे थे।  मुख्य सचिव श्री मोहन्ती ने वित्तीय साक्षरता के विस्तार के लिए व्यापक स्तर पर कैम्प आयोजित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कैम्प में बैंक कर्मचारियों के साथ रा'य शासन के अधिकारियों की उपस्थिति भी सुनिश्चित की जाएगी। मुख्य सचिव ने कहा कि कृषि के क्षेत्र में हो रहे नवाचारों के लिए भी बैंक ऋण सुविधा उपलब्ध कराएं।   अपर मुख्य सचिव वित्त श्री अनुराग जैन ने कहा कि सभी लीड ब...

पुरूष नसबन्दी पखवाडा दो चरणों में आयोजित होगा 

चित्र
मुरैना। परिवार कल्याण कार्यक्रम के अन्तर्गत पुरूष नसबंदी पखवाडा दो चरणों में आयोजित किया जायेगा। जिसमें प्रथम चरण २१ नवम्बर से २७ नवम्बर तक और द्वितीय चरण २८ नवम्बर से ४ दिसम्बर तक चलेगा। प्रथम चरण में जनजाग्रति फैलाना, रैली, आमसभा, विभिन्न विभागों के साथ बैठक करना एवं अन्तिम छोर तक के व्यक्तियों को पुरूष नसबंदी के लिये प्रेरित करना। इसके लिये विकासखण्ड स्तर पर दलों पर गठन कर दिया है। यह बात मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विनोद गुप्ता ने सोमवार को मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी के सभाकक्ष में मीडिया वर्कशॉप को सम्बोधित करते हुये कही। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री एसपी श्रीवास्तव, मीडिया ऑफीसर सहित अन्य स्वास्थ्य अधिकारी उपस्थित थे।     सीएमएचओ डॉ. गुप्ता ने कहा कि जिले में ३ ब'चों के पालक १ लाख ६९ हजार ५१ पालक है। जिनमें जौरा विकासखण्ड के २२ हजार ८४२, कैलारस में १६ हजार ५५६, सबलग$ढ में १८ हजार ६३१, पहाडग$ढ में १४ हजार २५०, पोरसा में २१ हजार ७५३, खडियाहार में १९ हजार ५४४, नूरावाद में ३३ हजार ५६८, शहरी मुरैना में १७ हजार ३९१ और शहरी अम्बाह में ४ हजा...

क्राइम न्यूज़ : महिला की मारपीट

मुरैना। अम्बाह थानान्तर्गत ग्राम गोले की घडी श्यामपुर में हुये विवाद पर से एक महिला की नामजद आरोपियों ने अश्लील गाली-गलौज करते हुये मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मिथलेश पत्नी नरेन्द्र तोमर 50 वर्ष निवासी गोले की घडी श्यामपुर की विवाद पर से गांव के अंकित तोमर, आकाश तोमर ने एक राय होकर मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने फरियादी महिला की रिपोर्ट पर से आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।  दहेज के लिये महिला प्रताडि़त मुरैना। बागचीनी थाना क्षेत्र के ग्राम होली का पुरा में एक महिला को दहेज के लिये तीन वर्षो से प्रताडि़त किया जा रहा है। पीडि़त महिला के पिता की रिपोर्ट पर से आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वीरेन्द्र पुत्र श्रीलाल सिंह तेामर निवासी पोरसा की बेटी अनीता ग्राम हवेली का पुरा गलेथा में ससुराल थी।  अनीता को ससुरालीजन आकाश उर्फ रम्बा, छोटे सिंह, रिंकू, दीप सिंह, अजय सहित सास द्वारा विगत 2016 से दहेज के लिये प्रताडि़त किया जा रहा है। पुलिस ने फरियादी पिता की रिपोर्ट पर से उक्त आरोपीजनों के खि...

मबावि विभाग ने किया बाल रंग मेले का आयोजन

चित्र
अम्बाह। महिला बाल विकास विभाग परियोजना अम्बाह ब्लाक  स्तरीय बाल रंग मेले का आयोजन गाँधी नगर अंबाह में किया गया जिसमें बच्चों के बीच फैंसी ड्रेस प्रतियोगीता का आयोजन किया गया, एक बच्ची परी जिसका आज जन्मदिन था, सब बच्चों के साथ मिलकर उसका जन्मदिन मनाया, बच्चों ने चित्रकला प्रतियोगिता में, मिट्टी के खिलौने बनाने में भाग लिया, इस अवसर पर विजयी बच्चों को पुरस्कृत किया गया। 

बिल जमा न करने पर हो सकता है शत्र लाइसेंस निरस्त: गुप्ता

चित्र
मुरैना। जिले में बिजली के बकायादारों की सूची निरंतर बढती जा रही है, बिजली विभाग रिकवरी करने के लिए प्रयास कर रहा है इसके बाबजूद भी पूरी तरह विभाग को सफलता नहीं मिल रही है। आने वाले समय में दिसम्बर महीने में अधिकांश शत्र लाईसेंस रिन्यूवल किये जाना है जिन पर बिजली विभाग की नजर है। बिजली विभाग के अधिकारी आम्र्स शाखा से रिन्यूवल शत्र लाईसेंसों की सूची तैयार करा रहे हैं उनमें जिन व्यक्तियों के विद्युत बिल जमा नहीं किया है उनके शत्र लाइसेंस तभी रिन्यूवल किये जायेंगे जब वह बिजली के बिल जमा करेंगे।  ज्ञात रहे कि विद्युत मंडल द्वारा उपभोक्ताओं को शत- प्रतिशत विद्युत उपलब्ध कराने की दृष्टि से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन विद्युत चोरी और उपभोक्ताओं द्वारा बिल जमा न करने की आदत में सुधार नहीं आ रहा है। विभाग ने ढोल धमाके, गाजे बाजे के साथ भी वसूली का प्रयास किया लेकिन फिर भी सफलता नहीं मिली। विभाग के लगातार प्रयास के बाबजूद भी विद्युत बकायादारों की लम्बी सूची बनी हुई जिसके लिए विभाग अब शत्र लाइसेंस रिन्यूवल की कार्यवाही का सहारा लेने का प्रयास कर रहा है। इस संबंध में अधिक्षण यंत्री विद्य...

पुलिस ने फरार इनामी धीरा को दबोचा 

चित्र
मुरैना। देवगढ़ थाना पुलिस को शुक्रवार उस समय बड़ी सफलता मिली जब उसने दो साल से फरार चल रहे शातिर बदमाश धीरा उर्फ धीर सिंह पुत्र केदार सिंह गुर्जर उम्र 26 साल को धोलपुर (राजस्थान)  से गिरफ्तार कर लिया। राजस्थान के धोलपुर जिले की सरमथुरा तहसील अन्तगर्त खिरकाई ग्राम निवासी शातिर बदमाश धीरा गुर्जर पर थाना देवगढ़ जिला मुरैना में अपराध क्रमांक 91/17 धारा 399, 400, 402, आम्र्स एक्ट 25,27 के साथ-साथ मप्र डकैत अधिनियम 11,13 के तहत अपराधिक मामला दर्ज है। करीब दो साल से फरार आठ हजारी इनामी धीरा गुर्जर के धोलपुर में छिपे रहने की सूचना जरीये मुखबिर से मिलने के बाद थाना प्रभारी उपनिरीक्षक जयपाल सिंह ने बिना समय गवांये पुलिस बल को साथ लेकर धोलपुर में धीरा को धर दबोचा। हालांकि पुलिस को देखकर धीरा ने भागने का प्रयास भी किया मगर तब तक काफी देर हो चुकी थी और अंतत: धीरा थाना प्रभारी जयपाल सिंह के बिछाये चक्रव्यूह में फंस गया। धीरा को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी जयपाल सिंह, सहायक उपनिरीक्षक गुलाब सिंह आरक्षक वीरबल और आरक्षक शक्ति का विशेष योगदान रहा। फोटो फाइल- 15 मुरैना 09

भाजपा नगर मण्डल मुरैना के अध्यक्ष प्रत्याशियों ने भरे फार्म

चित्र
 मुरैना। भारतीय जनता पार्टी द्वारा नगर मण्डल के अध्यक्ष पद को लेकर होने वाले चुनाव के आवेदन फार्म आज निर्वाचन अधिकारी के समक्ष महादेव नाका, काशीबाई की धर्मशाला में कार्यकर्ताओं द्वारा प्रस्तुत किए गए। उक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से भाजपा नगर मण्डल के प्रवक्ता शैलेन्द्र श्रीवास ने जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा नगर मण्डल के अध्यक्ष पद को महादेव नाका, काशीबाई की धर्मशाला मुरैना में आज शुक्रवार को एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें पूर्व जिला उपाध्यक्ष व चुनाव निर्वाचन अधिकारी-परिवेक्षक श्री गणेश सिंह तोमर, मुरैना मण्डल अध्यक्ष प्रेमकांत शर्मा, सह. निर्वाचन अधिकारी मुकेश जाटव के द्वारा सुबह 10 बजे मीटिंग हॉल में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा मुरैना मण्डल में से तीन मण्डलों के अध्यक्ष चुने जाने हैं जिसमें पूर्व पश्चिम एवं दक्षिण मण्डल अध्यक्ष प्रत्याशियों ने अपने-अपने मण्डल से अध्यक्ष पद हेतु आवेदन निर्वाचन अधिकारी के समक्ष सौंपे गए। जिसमें दोपहर 1 बजे तक करीब 34-से 40 प्रत्याशियों ने अपने-अपने फार्म जमा किए। निर्वाचन की प्रक्रिया के दौरान कार्यकर्ताओं ने काफी उत्साह देखा गया। अत: दो...

गांव, गरीब, किसान के कल्याण के लिये प्रदेश सरकार कृतसंकल्पित: कुशवाह

चित्र
आपकी सरकार आपके द्वार शिविर में हितग्राहियों को 1.88 करोड़ हितलाभ वितरित   मुरैना। गांव, गरीब, किसान के कल्याण के लिये प्रदेश सरकार कृतसंकल्पित है। सरकार की मंशा है कि प्रदेश सरकार की संचालित कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उन्हें सीधे मिले। उन्हें अब तहसील एवं जिला मुख्यालयों के चक्कर लगाने नहीं प$डे। इसलिये प्रदेश सरकार ने ''आपकी सरकार आपके द्वार'' शिविरों का आयोजन करने के निर्देश प्रदेश के सभी कलेक्टरों को दिये है। इसके तहत कैलारस विकासखण्ड के ग्राम सुजर्मा में यह शिविर आयोजित किया गया है। जिसमें 64 लोगों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के तहत 1 करोड़ 88 लाख 78 हजार रूपये के हितलाभ प्रदान किये गये है। यह बात सबलगढ़ विधायक बैजनाथ कुशवाहन ने कार्यक्रम सम्बोधित करते हुये ग्रामीणों से कही। इस अवसर पर प्रभारी कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत तरूण भटनागर, एसडीएम सुश्री अंकिता धाकरे, जौरा विधायक प्रतिनिधि नागेश्वर, जनपद अध्यक्ष सुमनलाल धाक$ड, जिला पंचायत सदस्य, तहसीलदार, जनपद सीईओ, बीईओ, बीआरसी, समाजसेवी लक्ष्मीनारायण दुबे, ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती नर्मदा धाक$ड$ सह...

बाल दिवस के रूप में मना चाचा नेहरू का जन्मदिवस

चित्र
शहर के अनेकों स्कूलों में लगे बाल मेले, सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित मुरैना। देश के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू को बच्चे चाचा नेहरू के नाम से जानते हैं। चाचा नेहरू का जन्मदिवस बाल दिवस के रूप में प्रतिवर्ष 14 नवम्बर को सभी स्कूलों एवं शिक्षण संस्थानों में उत्सव के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम, अनेकों प्रकार बौद्धिक व खेल प्रतियोगिताऐं सहित बाल मेले का आयोजन किया जाता है। गुरूवार को जिले के सभी छोटे-बडे विद्यालयों सहित शासकीय व अशासकीय शैक्षणिक संस्थानों में धूमधाम से मनाया गया। चाचा नेहरू के जन्मदिवस पर विद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रम व बाल मेलों का आयोजन किया गया। पं. नेहरू की जयंती के अवसर पर कांग्रेस व सेवादल के पदाधिकारियों ने एमएस रोड स्थित नेहरू पार्क पर पहुंचकर प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इसके अलावा बाल दिवस के अवसर पर यूथ पावर मप्र संस्था के द्वारा बच्चों में बढ़ते नशा को लेकर जागरूकता अभियान की शुरूआत डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम में की गई। जिसमें मुरैना विधायक रघुराज सिंह कंषाना ने नशे से होने वाले दुष्परिणामों  से ...

जमीन विवाद, जातिगत विवाद वाले स्थानों पर लगेंगे सद्भावना शिविर: कलेक्टर 

चित्र
जिला स्तरीय सतर्कता एवं मॉनीटरिंग समिति की बैठक संपन्न मुरैना। कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने पुलिस एवं ट्रायवल विभाग अधिकारियों को निर्देश दिये कि जमीनी विवाद, जातिगत विवाद वाले स्थानों पर सद्भावना शिविर आयोजित किये जायेंगे। समानता, एकता, बन्धत्व पर आधारित सद्भावना एवं जनजाग्रति शिविर लगेंगे। जिससे अनुसूचित जाति, महिलाओं पर विभिन्न वर्गों के माध्यम से सामंजस्य स्थापित हो सके एवं अपराधों में कमी आ सके। शिविरों के लिये स्थल चयन करें, जहां अधिक इस प्रकार के विवाद हों। यह निर्देश उन्होनें गत बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय सतर्कता एवं मॉनीटरिंग समिति की बैठक में समिति के सदस्यों को दिये। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष बागरी, जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग मुकेश पालीवाल, डिप्टी कलेक्टर सुरेश बराहदिया, उप संचालक अभियोजन केके मोर्य, सदस्य आदिराम जाटव, श्रीमती शारदा पाठक, उदय सिंह चौहान, एजेके प्रतिपाल सिंह, अशासकीय सदस्य मुकेश जाटव सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।  कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने बताया कि समस्त एसडीएम अपने-अपने क्षेत्र में उपखण्ड स्तरीय बैठक आय...

-खुशियों की दास्तां: पहल... सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्ति अभियान को साकार करने में जुटी ग्रामीण आजीविका समूहों की महिलाएं 

चित्र
-पेपर बैग का प्रशिक्षण ले रही महिलाएं, कागज की 500 थैली का मिला आर्डर -डी.डी.शाक्यवार, संयुक्त संचालक जनसंपर्क विभाग- मुरैना। सिंगल यूज प्लास्टिक के दुष्परिणामों को समझते हुए अन्य जन सामान्य सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग ना करें, इसके लिए मप्र ग्रामीण आजीविका मिशन के स्वयं सहायता समूहों से जुडी महिलाओं ने बीडा उठाया है। जन सामान्य सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करें तथा सिंगज यूज प्लास्टिक के स्थान पर कपडे और कागज से निर्मित थैलियों का उपयोग करें। इसके लिए समूह की महिला विशेष प्रयास में जुटी है। पूर्व में सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने के जनजागरण अभियान में महिलाओं ने बढ चढकर भागीदारी की थी। अब मुरैना के ग्राम नूरावाद की ग्रामीण आजीविका मिशन के स्वयं सहायता समूहों से जु$डी करीब 15 से अधिक महिलाओं ने रद्दी अखबारी कागज से थैली निर्माण का कार्य प्रारंभ किया है। इसके लिए ग्राम कस्बा नूरावाद की समूह से जुडी अध्यक्ष कु. कृष्णा नारवे ने कागज की थैली बनाने का प्रशिक्षण एनआरएलएम से प्राप्त किया। इसके लिए बाकायदा 7 दिन का प्रशिक्षण रखा गया था, जिसमें इस समूह की महिलाएं घर के कामकाज से...

शहर को ओडीएफ प्लस-प्लस घोषित करने की तैयारियों की समीक्षा

चित्र
संभवत: इसी सप्ताह आयेगी ओडीएफ टीम मुरैना। स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के अन्तर्गत मुरैना शहर को ओडीएफ प्लस-प्लस घोषित किया जाना है। संभवत: इसी सप्ताह सवेक्षण के लिये ओडीएफ टीम द्वारा शहर के कम्युनिटी/पब्लिक टॉयड्डलेट, एफएसटीपी प्लान का निरीक्षण स्वच्छता सर्वेक्षण भारत सरकार द्वारा दिये गये मार्गदर्शिकानुसार स्थल निरीक्षण कर टीम शहर को ओडीएफ प्लस-प्लस सर्टिफिकेट प्रदान करेगी। गुरूवार को नगरनिगम आयुक्त अमरसत्य गुप्ता ने ओडीएफ प्लस-प्लस की तैयारियों को लेकर मंगल भवन स्थित सभागार कक्ष में अधिकारी-कर्मचारियों की बैठक ली एवं तैयारियों की समीक्षा करते हुये कहा कि संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया कि भारत सरकार की मार्गदर्शिकानुसार सभी तैयारी पूर्ण कर लें, जिससे मुरैना शहर ओडीएफ प्लस-प्लस सर्टिफिकेट प्राप्त कर सके।  श्री गुप्ता ने बैठक के दौरान सफाई अमले को निर्देशित करते हुये कहा कि शहर की साफ-सफाई व्यवस्था दुरस्त रखें एवं नगर में कचरे के ढेर समय पर उठायें एवं आमजन से भी अपील की जाए कि घरों व प्रतिष्ठानों से निकलने वाले गीले व सूखे कचरे को डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण वाहन में डाल...

रेत माफियाओं पर पुलिस की कार्रवाई-

चित्र
चम्बल रेत से भरे दर्जनों ट्रेक्टर-ट्रॉली पकडे, 6 लोग लिये हिरासत में रेत माफियाओं ने की पुलिस पर फायरिंग              मुरैना। दिमनी थाना क्षेत्र के बरेथा गांव में मंगलवार की सुबह रेत माफियाओं पर पुलिस विभाग की टीम ने कार्रवाई की है। पुलिस की कार्यवाही से बौखलये रेत माफियाओं ने पुलिस पर फायरिंग भी की। पुलिस द्वारा योजनाबद्ध तरीके से की गई कार्रवाई के दौरान रेत से भरे 12 टे्रक्टर ट्रॉली सहित 6 लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस विभाग की इस बड़ी कार्रवाई में पुलिस के आला अफसरों सहित एक सैकड़ा से अधिक पुलिस जवान मौजूद रहे।   मिली जानकारी के अनुसार एएसपी आशुतोष बागरी के नेतृत्व में एक सैकड़ा से अधिक पुलिस के जवानों ने कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस की टीम प्राइवेट वाहनों में रेत माफियाओं पर कार्रवाई करने पहुंची। फोर्स को डम्परों में ले जाया गया वहीं अन्य थानों की पुलिस भी अधिकांश निजी वाहनों से बरेथा पहुंची। हालांकि कुछ अधिकारी सरकारी वाहन से भी पहुंचे। रेत माफियाओं को अंदेशा न हो इस बजह से डम्परों में पुलिस बल को ले जाया गया। कई बार ट्रेक्टर चालक ...

विधायक ने किया पांटून पुल का उद्धघाटन

चित्र
कैलारस। चम्बल नदी पर बने पांटून पुल (अस्थाई पुल) का उद्घघाटन क्षेत्रीय विधायक बैजनाथ कुशवाहा ने किया। इस अवसर पर ठेकेदार विजय शर्मा एवं अन्य ने फूलमाला पहनाकर विघायक का स्वागत किया।इसके बाद विधायक ने फीता काटकर पुल का उद्धघाटन किया। विधायक बैजनाथ कुशवाहा ने कहा कि साल के आठ माह यह पुल मध्यप्रदेश और राजस्थान के बीच आवागमन मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, लाखों लोग इसका लाभ उठाते हैं।उन्होंने कहा कि पुल पर यात्रियों एवं वाहनों के सुरक्षित आवागमन के सभी इंतजाम किये जाने चाहिए, कोशिश की जानी चाहिए कि किसी बात की शिकायत न मिल की संभावना न रहे।इस अवसर पर  राजेंद्र जादौन, बाबूलाल त्रिपाठी, विजय शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।