चित्रकूट में होगी परमार्थ न्यास की सेवा प्रारंभ - परिक्रमा मार्ग में हुआ भूमिपूजन संपन्न
365 मरीजों का हुआ उपचार मुरैना । मेजर राम कुमार शर्मा परमार्थ न्यास में ३६५ मरीजो ने अपना परीक्षण करा के उपचार कराया। विषय बार मरीजो की संख्या इस प्रकार रही - दन्त रोग १६७, मेडिसिन ६२, नाक कान गला २२, सर्जरी २३, अस्थि रोग २८, नैत्र रोग ३२, अन्य २४ । उक्त शिविर में विशेष रूप से निम्न कार्य सम्पादित किये गए -दांतों के सेट १, ब्लड प्रेसर की जाँच २६, गर्दन के मरीजो को ट्रैक्शन ३, ई.सी.जी ४, इंडियन डेंटल एसोसिएशन के तहत तम्बाखू, बीडी, सिगरेट, शराब से ग्रसित मरीज ३१, नशा छोडने का संकल्प लिया २०, फिजियोथेरेपी मशीन से उपचार ६, अकुप्रेसर से उपचार ४, एम्स में पंजीयन १। इसके अलावा स्व. अंकित जैन स्मृति दन्त चिकित्सा कक्ष मे- दांत शल्य क्रिया ६८, अल्ट्रासोनिक मशीन से पायिरिया का इलाज २२ । परमार्थ न्यास में आँखों की डिजिटल जांच की सुविधा स्व. प्रकाश शर्मा स्मृति कक्ष मे प्रारंभ हुई जिसमे आँखों की जाँच २४ एवं इलेक्ट्रिकल लैंप के माध्यम से चश्मे का नंबर प्रदान किये। होमियोपैथी चिकित्शा का भी मरीजो ने लाभ लिया एवं चिकित्सक द्वारा निशुल्क दवाई भी प्रदान की गई । जिन चिकित्सको ने अपनी से...