सीडीसीए मैदान पर अण्डर-18 क्लव क्रिकेट आयोजित
मुरैना। चम्बल डिवीजन क्रिकेट एसोसियेशन के करूआ स्थित क्रिकेट मैदान पर इन दिनों अण्डर-18 क्लब क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित हो रहा है। जिसमें जिले भर के अनेकों क्रिकेट क्लब अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन कर रहे हैं। गत दिवस खेले गये क्रिकेट में एमसीसी क्रिकेट क्लब मुरैना ने अपने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुये 150 रनों से हॉस्पीटल क्रिकेट क्लब से जीत हांसिल की है।
एमसीसी क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 45 ओवरों में सक्षम सिकरवार 84 रन व देवेन्द्र 45 रन की मदद से 250 रन का स्कोर खड़ा किया जिसके जबाव में हॉस्पीटल क्रिकेट क्लब की टीम 100 रन पर ही ढेर हो गयी। एनसीसी क्रिकेट क्लब की तरफ से पदम ने 4 व देवेन्द्र ने 3 विकेट लिये। चम्बल डिबीजन के सचिव तस्लीम खान ने जानकारी देते हुये बताया कि डिवजीन के अंदर अनेकों क्रिकेट प्रतिभायें हैं। जिन्हें तरासने का कार्य चम्बल डिवीजन द्वारा किया जा रहा है। अण्डर-18 क्रिकेट टूर्नामेंट के माध्यम से चम्बल डिवीजन की अण्डर-18 टीम का चयन किया जायेगा।