28 लोगों को आरपीएफ पुलिस ने दबोचा
मुरैना। आरपीएफ टीआई निरंजन सिंह के निर्देशन में महिलाओं की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए उप निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार, श्यामू, जुगेन्द्र सिंह, इंद्रजीत सिंह द्वारा प्लेटफॉर्म क्रमांक 1 पर आयी गाडी सं. 18238 छत्तीसगढ एक्सप्रेस के महिला कोच को अटेण्ड कर 13 व्यक्तियों को पकडे साथ-साथ विकलांग कोच में यात्रा करते 4 व्यक्तियों व धूम्रपान करते 11 व्यक्तियों को पकडकर कानूनी कार्यवाही की गई। सभी पकडे गए व्यक्तियों को न्यायालय ग्वालियर में पेश किया गया।