30 हजार का ईनामी बदमाश गिरफ्तार 


मुरैना। पुलिस अधीक्षक असित यादव के निर्देशन में फरारी एवं ईनामी बदमाशों की धरपकड हेतु अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक असित यादव को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि पिंटू उर्फ प्रदीप सिंह बिलगांव से खिटौरा गांव की ओर जाने वाला है, इसी सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधक्षीक आसुतोष बागरी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आसुतोष बागरी ने मय बल के साथ रवाना होकर बिलगांव से खिटौरा गांव के रास्ते पहुंचे तो एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे बल के द्वारा घेरकर पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम पिंटू उर्फ प्रदीप सिंह पुत्र महावीर सिंह सिकरवार निवासी नंदपुरा थाना देवगढ का होना बताया। आरोपी के बताये स्थान से हत्या में प्रयुक्त 315 बोर की अधिया मय कारतूस के साथ जप्त की। आरोपी के खिलाफ थाना जौरा में अपराध क्रमांक 513/19 धारा 302, 307, 147, 148, 149, ताहि 25, 27 आम्र्स के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया था। आरोपी पर पुलिस अधीक्षक के द्वारा 30 हजार रूपये ईनाम घोषित किया गया था। ईनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी जौरा, निरीक्षक नरेन्द्र कुमार शर्मा, उप निरीक्षक सचिन पटेल, क्राइमब्रांच प्रभारी आरक्षक मानवेन्द्र, कपिल जाटव, जीतेन्द्र, सतेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही। 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर