42 विद्यालयों में गठित दल ने किया सघन निरीक्षण
मुरैना। वीडियो कांफ्रेंस में आयुक्त महोदय राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल एवं कलेक्टर द्वारा समीक्षा बैठक में दिए गए निर्देशों के पालन में दक्षता उन्नयन एवं शैक्षणिक गुणवत्ता कार्यक्रम की कैलारस क्षेत्र के विद्यालयों में सतत मॉनिटरिंग हेतु विशेष निरीक्षण दलों का गठन किया गया। जिसमें 8 दल गठित किए गए दल प्रभारी बीईओ जालिम सिंह धाकड़, बीआरसीसी वीरेंद्र सिंह धाकड़, प्राचाय, बीएसी को बनाया गया है एवं सदस्य के रूप में जन शिक्षकों को नियुक्त किया गया। गठित दल ने संकुल केंद्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुजर्मा के अंतर्गत संचालित 42 प्राथमिक/ माध्यमिक विद्यालयों का सघन निरीक्षण किया। इससे पूर्व विगत दिवस संकुल केंद्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोल्हारी के अंतर्गत संचालित 40 प्राथमिक/ माध्यमिक विद्यालयों का सघन निरीक्षण किया गया।निरीक्षण में जिन विद्यालयों में अनियमितता मिली उस विद्यालय के शिक्षकों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए गए एवं किए जा रहे हैं। उक्त निरीक्षण 17 बिंदुओं के निरीक्षण प्रपत्र पर किया गया है तथा गंभीर अनियमितता जिन विद्यालयों में निरीक्षण के दौरान मिली उनके प्रस्ताव तैयार कर शीघ्र वरिष्ठ कार्यालय को प्रेषित किए जा रहे हैं। इस प्रकार के निरीक्षण से शिक्षकों में हडक़ंप मचा हुआ है निरीक्षण दल के प्रभारी प्राचार्य रोहिताश बैरागी, बीएसी रमाकांत शर्मा, फखरुद्दीन खांन, राकेश शर्मा, केशव शुक्ला, मातादीन रजक एवं सदस्य लोकेंद्र श्रीवास्तव, राहुल शर्मा, मुकेश शर्मा, शिवचरन धाकड़, संजय धाकड़, बासुदेव धाकड, पवन शर्मा, जीपी धाकड़, हाकिम सिंह धाकड़, नरोत्तम धाकड़, लाखन सिंह धाकड़, सुरेश धाकड़ शामिल रहे।
विद्यालय में चिकित्सा शिविर आयोजित
शासकीय उत्कृष्ट उमावि कैलारस में विकासखण्ड स्तरीय दिव्यांग चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में डा. एचएस सागर हड्डी रोग विशेषज्ञ, ईएनटी विशेषज्ञ, डा. आरए कुशवाह, डा. संध्या नेत्र रोग विशेषज्ञ ने शिविर में उपस्थित छात्र-छात्राओं का परीक्षण किया गया। जिसमें 27 छात्र-छात्राओं को चिकित्सा प्रमाण पत्र एवं उपकरण हेतु अनुशंसा की गई। शिविर का संचालन जयवीर सिंह जादौन प्राचार्य शा उत्कृष्ट उमावि कैलारस एवं जालिम सिंह धाकड विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी कैलारस एवं देवेन्द्र शर्मा जनपद शिक्षा केन्द्र कैलारस की देखरेख में हुआ है। इस शिविर में मातादीन रजक बीएसी, नरोत्तम धाकड सीएसी एवं विद्यालय के समस्त स्टाफ ने सहयोग प्रदान किया।