68 लोगों को विभिन्न योजनाओं में 32.73 लाख रूपये से अधिक का दिया लाभ
ग्राम पंचायत अमिल्हेडा में आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आायोजित
मुरैना। जिले के पोरसा विकासखण्ड के ग्राम अमिल्हेडा में शुक्रवार को आयोजित ''आपकी सरकार आपके द्वार'' कार्यक्रम में 68 जरूरतमंद लोगों को विभिन्न योजनाओं में 32 लाख 73 हजार 750 रूपये का लाभ दिया गया।
कार्यक्रम में जनपद पंचायत पोरसा द्वारा मुख्यमंत्री जनकल्याण (नया सवेरा) के तहत 5 लोगों को 10 लाख रूपये, राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना में 2 लोगों को 40 हजार रूपये, एन.आर.एल.एम समूह चक्रीय चैक वितरण योजना में 3 लोगों को 31 हजार रूपये, एनआरएलएम सीसीएल योजना के तहत 3 लोगों को 3 लाख रूपये, एनआरएलएम सामुदायिक निवेश निधी से 1 व्यक्ति को 3 लाख 75 हजार रूपये, एन.आर.एल.एम. आर्थिक कल्याण योजना में 5 लोगों को 2 लाख 50 हजार रूपये, एनआरएलएम. स्वरोजगार योजना के तहत 5 लोगों को 5 लाख रूपये, ट्रायस्किल योजना के तहत 5 व्यक्तियों को 35 हजार रूपये, बैसाखी के लिये 5 व्यक्तियों को 4 हजार ५०० रूपये की राशि देकर लाभान्वित किया है।
इसी प्रकार महिला बाल विकास विभाग की ला$डली लक्ष्मी योजना में 5 लोगों को 5 लाख 90 हजार रूपये, प्रधानमंत्री मात्र वंदना योजना में 5 व्यक्तियों को 25 हजार रूपये, पशु पालन विभाग द्वारा मुर्रा सांड के लिये 2 व्यक्तियों को 90 हजार रूपये, अनुदान पेकियार कुक्कुट यूनिट में 2 व्यक्तियों को 4 हजार 450 रूपये, अनुदान पर कडकनाथ बैकयार्ड पोलिट्री यूनिट में 1 व्यक्ति को 4 हजार 400 रूपये, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की उज्जवला योजना में 4 व्यक्तियों को 6 हजार 400 रूपये और जनपद शिक्षा केन्द्र की सायकिल वितरण योजना में 5 व्यक्तियों को 12 हजार रूपये एवं गणवेश वितरण में 10 लोगों को 6 हजार रूपये की राशि का लाभ दिया गया है।