अज्ञात बीमारी से 10 भैसों की मौत
मुरैना। सरायछौला थाना क्षेत्र के ग्राम गडौरा में पिछले दस दिन से अज्ञात बीमारी के चलते अब तक 10 भैसों की मौत हो गयी है। बुधवार को पशु चिकित्सकों की टीम गांव पहुंची और दो मृत भैसों के ब्लड के संैपल लेकर जांच हेतु भेज दिये। ग्रामीणों के अनुसार पिछले 10-12 दिन से गांव में भैसों की अज्ञात बीमारी ने घेर लिया है और यह बीमारी विशेषकर रात्रि में असर अधिक कर रही है। ग्रामीणों ने बताया कि रात्रि के समय भैसों का पेट अचानक फूलने लगता है और सांस फूलने लगती है तथा दो घंटे के अंदर पछाड़ खाकर मौत की आगोश में सो जाती है। अब तक लगभग 10 भैसों की मौत हो चुकी है। भैसों की मौत से ग्रामीणों भारी आर्थिक क्षति पहुंच रही है। इस संबंध में पशु चिकित्सकों को सूचना दी गयी जिस पर बुधवार की सुबह चिकित्सकों की टीम गांव में पहुंची। बुधवार को भी दो भैसों की मौत के बाद चिकित्सकों ने रक्त के सैंपल भरे और जांच के लिये भेज दिये। डॉ. प्रमोद शर्मा ने बातचीत में कहा कि यह अज्ञात बीमारी क्या है इसका पता जांच रिपोर्ट आने के बाद ही लग सकेगा। फिलहाल भैसों का टीकाकरण फिर से किया जा रहा है।