बाल दिवस के रूप में मना चाचा नेहरू का जन्मदिवस
शहर के अनेकों स्कूलों में लगे बाल मेले, सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित
मुरैना। देश के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू को बच्चे चाचा नेहरू के नाम से जानते हैं। चाचा नेहरू का जन्मदिवस बाल दिवस के रूप में प्रतिवर्ष 14 नवम्बर को सभी स्कूलों एवं शिक्षण संस्थानों में उत्सव के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम, अनेकों प्रकार बौद्धिक व खेल प्रतियोगिताऐं सहित बाल मेले का आयोजन किया जाता है। गुरूवार को जिले के सभी छोटे-बडे विद्यालयों सहित शासकीय व अशासकीय शैक्षणिक संस्थानों में धूमधाम से मनाया गया। चाचा नेहरू के जन्मदिवस पर विद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रम व बाल मेलों का आयोजन किया गया। पं. नेहरू की जयंती के अवसर पर कांग्रेस व सेवादल के पदाधिकारियों ने एमएस रोड स्थित नेहरू पार्क पर पहुंचकर प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इसके अलावा बाल दिवस के अवसर पर यूथ पावर मप्र संस्था के द्वारा बच्चों में बढ़ते नशा को लेकर जागरूकता अभियान की शुरूआत डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम में की गई। जिसमें मुरैना विधायक रघुराज सिंह कंषाना ने नशे से होने वाले दुष्परिणामों से बच्चों को अवगत कराया व नशे से दूर रहने की सलाह दी।
-लिटिल लोटस के बच्चों ने मनाया जश्न
शहर के जीवाजीगंज स्थित लिटिल लोटस प्ले स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने प्यारे चाचा नेहरू के जन्मदिवस पर जमकर उत्सव मनाया। बच्चों द्वारा छोटी-छोट स्टॉल जिसमें इडली, भेलपुरी, सब्जी-पूरी, केक सहित सेहत से भरपूर अनेकों प्रकार के सामग्रियां तैयार की दुकानदारी करना सीखा। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये गये जिसमें नन्हे-मुन्ने बच्चों ने मनोरम प्रस्तुति कर सभी का मन मोह लिया। इसके अलावा अनेकों प्रकार की प्रतियोगिताऐं आयोजित की गयी जिसमें डांस, चैयररेस, स्पून रेस, जंपिंग रेस, बेलून प्रतियोगिता संपन्न हुई। चैयररेस में नित्या सिकरवार, स्पून रेस में राधिका परमार व जंपिंग रेस में गोविन्द नामदेव प्रथम रहे। इस अवसर पर प्राचार्य द्वारा सभी विजेता बच्चों को पुरस्कार वितरित किये गये। बच्चों द्वारा लगाई गयी खाने-पीने की स्टॉल पर बच्चों सहित स्कूल स्टाफ ने खाने की सामग्री खरीदकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
टीएसएस में फन फेयर सहित प्रतियोगिताऐं आयोजित
बाल दिवस 14 नवम्बर के अवसर पर टीएसएस इंटरनेशनल स्कूल मुरैना में फन फेयर के साथ सोलो सिंगिंग, सोलो डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा प्रथम से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और अपनी कक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किये। पं. जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिवस के रूप में मनाये जाने वाले बाल दिवस के अवसर पर टीएसएस ग्रुप चैयरमेन सुरेन्द्र प्रताप सिंह सिकरवार ने बच्चों को संबोधित करते हुये बताया कि देश के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिवस को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि पं. नेहरू बच्चों से अधिक प्यार करते थे और बच्चें भी उन्हें प्यार से चाचा नेहरू कहकर पुकारते थे। विद्यालय प्रांगण में गीत, संगीत व नृत्यकला के अनेकों कार्यक्रम आयोजित किये। इसके साथ बच्चों ने फन फेयर कार्यक्रम का जमकर आनंद लिया। बाल मेले के रूप में बच्चों ने खाने-पीने की वस्तुओं की दुकानें सजाई। विद्यालय परिवार के नन्हे-मुन्ने बच्चों को फिल्म द लॉयन किंग दिखाई गयी।
कमिश्नर ने बच्चों के साथ खेले गेम
चाचा नेहरू के जन्मदिवस की शहर भर में धूम रही। शहर के पीपल वाली माता स्थित किड्ज ए फस्र्ट स्टेप प्री स्कूल में बच्चों ने चाचा नेहरू की जयंती मनाते हुये कई प्रकार के गेम खेले। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि चंम्बल संभाग कमिश्नर श्रीमती रेनू तिवारी ने चाचा नेहरू के जीवन पर प्रकाश डालते हुये बाल दिवस का महत्व बताया और बच्चों के साथ गेम्स खेले। बच्चों द्वारा व्यायाम किया गया तो वहीं चैयररेस एवं थ्रोरिंग प्रतियोगिता आयोजित की गयी जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया गया। विजयी छात्र-छात्राओं को कमिश्रर द्वारा ट्रॉफी प्रदान की गयी। इस अवसर पर प्राचार्य अमित जैन सहित स्कूल स्टॉफ मौजूद रहा।
-आंगनवाडी केन्द्रों में मना बाल दिवस
महिला बाल विकास विभाग द्वारा जिले भर में संचालित आंगनवाडी केन्द्रों पर बाल दिवस के रूप में चाचा नेहरू का जन्मदिवस मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों को अच्छे पकवान बनाकर खिलाये गये। आंगनवाडी केन्द्रों को सजाया गया एवं साफ-सफाई रखी गयी। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने केन्द्रों पर पहुंचकर इच्छानुसार व्यंजनों का स्वाद लिया।
कन्या महाविद्यालय में मनी 130वीं जयंती
शासकीय कन्या महाविद्यालय मुरैना में देश के पहले प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरू की 130वीं जयंती के अवसर पर अनेकों कार्यक्रम आयोजित किये गये। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता राजेन्द्र यादव उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. रीता मदान ने की। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ व्याख्याता डॉ. सरोज अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का आभार प्रदर्शन डॉ. भारती शुक्ला ने किया। कार्यक्रम के अवसर पर महाविद्यालय स्टाफ सहित छात्राऐं मौजूद रही।
-सरोजनी के बच्चों ने मनाया बाल दिवस
चाचा नेहरू का जन्मदिवस बच्चों के लिये उत्सव व आनंद का अवसर लेकर आता है। इस अवसर पर बच्चों में अत्यधिक उत्साह रहता है। नगर में संचालित सरोजनी हायर सेकेण्डरी स्कूल में बच्चों द्वारा बाल मेले का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अनेकों प्रकार के पकवान व व्यंजनों की आकर्षक स्टॉल बच्चों द्वारा सजाई गयी। जिसमें विद्यालय परिवार सहित बच्चों ने खरीददारी कर स्टाल संचालक बच्चों का प्रोत्साहन किया।
-छात्रावास में दिव्यांग बच्चों के साथ बाल दिवस मनाया
पं. जवाहर लाल नेहरू की 130वी जयन्ती के अवसर पर क्षेत्रीय विधायक रघुराज सिंह कंषाना ने कहा कि दिव्यांग मूकवधिर बच्चों को परिवरिश करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। मैं दिव्यांग बच्चों के लिये हमेशा नवाचार करने के लिये तैयार हूं। इस अवसर पर उन्होंने विधायक निधि से एनएसएनसीयू छात्रावास में दिव्यांग बच्चों के लिये झूले प्रदान करने की घोषणा की। यह बात उन्होंने पं. जवाहर लाल नेहरू जी के जन्मदिवस के अवसर पर दिव्यांग बच्चों के बीच छात्रावास में केक काटते समय कही। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास प्रमुख रूप से उपस्थित थीं। कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने कहा कि महिला बाल विकास विभाग, शिक्षा एवं सामाजिक न्याय विभाग द्वारा दिव्यांगों के बीच छात्रावास में बाल दिवस मनाया जा रहा है। यह दिन दिव्यांग बच्चों के लिये बेहद खुशी का दिन होगा। दिव्यांगों के लिये मैं निरन्तर और बेहतर प्रयास करती रहूंगी। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी सुभाष शर्मा, जिला महिला एवं बाल अधिकारी श्रीमती सजन अलूना, उप संचालक सामाजिक न्याय विभाग एसबी कवीर, डीपीसी बीएस. इन्दौरिया, पीएस दीक्षित, छात्रावास अधीक्षक शकीर कुर्रेशी उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन डीपीसी द्वारा किया गया।