बानमोर पहुंचे ब्रजेश का राकेश रूस्तम सिंह ने किया भव्य स्वागत

 




प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने के लिए नगर में दिया संदेश
मुरैना। वन यूज प्लास्टिक के लिए लोगों का जागरूकर करने के लिए निकले मुरैना निवासी ब्रजेश शर्मा आज अपनी साइकल यात्रा से बानमौर पहुंचे जहां जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश रूस्तम ङ्क्षसह ने भव्य सवागत किया।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन वाले दिन गांधी से साइकिल से अपनी यात्रा शुरू कर सभी जिलों के स्कूलों एवं सड़कों चौहारों पर जगह-जगह रूककर स्वच्छता का संदेश व प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने के लिए हज़ारों किलोमीटर की यात्रा पर निकले मुरैना के निवासी ब्रजेश शर्मा का आज बानमोर नगर में पहुँचने पर जिला पंचायत सदस्य राकेश रुस्तम सिंह के द्वारा भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर बाजार में सभी दुकानदारों को प्लास्टिक यूज न करने का समझाई दी। एवं श्री शर्मा के साथ साईकिल यात्रा भी की। इस अवसर पर   जिला पंचायत सदस्य राकेश रुस्तम सिंह, बीरेन्द्र भोलू यादव युवा मोर्चा अध्यक्ष, दारा सिंह विधुरी, गोविंद बंसल, संजय खान, संजू महना समस्त युवा टीम, मुस्ताक पाठन, पप्पू मावई समस्त बामोर बसी सभी युवा मोर्चे की टीम ने ज़ोरदार स्वागत किया। 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर