बिल जमा न करने पर हो सकता है शत्र लाइसेंस निरस्त: गुप्ता


मुरैना। जिले में बिजली के बकायादारों की सूची निरंतर बढती जा रही है, बिजली विभाग रिकवरी करने के लिए प्रयास कर रहा है इसके बाबजूद भी पूरी तरह विभाग को सफलता नहीं मिल रही है। आने वाले समय में दिसम्बर महीने में अधिकांश शत्र लाईसेंस रिन्यूवल किये जाना है जिन पर बिजली विभाग की नजर है। बिजली विभाग के अधिकारी आम्र्स शाखा से रिन्यूवल शत्र लाईसेंसों की सूची तैयार करा रहे हैं उनमें जिन व्यक्तियों के विद्युत बिल जमा नहीं किया है उनके शत्र लाइसेंस तभी रिन्यूवल किये जायेंगे जब वह बिजली के बिल जमा करेंगे। 
ज्ञात रहे कि विद्युत मंडल द्वारा उपभोक्ताओं को शत- प्रतिशत विद्युत उपलब्ध कराने की दृष्टि से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन विद्युत चोरी और उपभोक्ताओं द्वारा बिल जमा न करने की आदत में सुधार नहीं आ रहा है। विभाग ने ढोल धमाके, गाजे बाजे के साथ भी वसूली का प्रयास किया लेकिन फिर भी सफलता नहीं मिली। विभाग के लगातार प्रयास के बाबजूद भी विद्युत बकायादारों की लम्बी सूची बनी हुई जिसके लिए विभाग अब शत्र लाइसेंस रिन्यूवल की कार्यवाही का सहारा लेने का प्रयास कर रहा है। इस संबंध में अधिक्षण यंत्री विद्युत परिमंडल शिशिर गुप्ता ने बताया कि हम एक और प्रयास करना चाहते हैं जिससे विद्युत के बकायादारों से पैसा वसूला जा सके। पहले हमने शत्र लाईसेंसों की सूची मंगा ली है उन सभी लोगों को पहले नोटिस दिये जायेंगे अगर वो नोटिस पाकर बिल जमा करना चाहते हैं तो उनको जो सुविधा दी जा रही है वह मिलेगी और अगर नोटिस के बाद अगर कोई बिल जमा नहीं करता है तो हम प्रयास करेंगे कि उनका शत्र लाइसेंस तब तक रिन्यूवल नहीं किया जाये जब तक बिल जमा नहीं किया जाता। विद्युत विभाग की इस पहल को लेकर विद्युत उपभोक्ताओं में खलबली मची हुई है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर