फ्री बिंग मी का प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न
मुरैना। भारत स्काउट गाइड दिल्ली पब्लिक स्कूल रायरू के सक्रिय नवनीत जैन एवं रमिन्दरगिल ने 16 से 20 नवम्बर तक राष्ट्रीय मुख्यालय भारत स्काउट गाइड नई दिल्ली में चल रहे फ्री बींग मी कार्यशाला में हिस्सा लेकर मप्र का नेतृत्व किया। जानकारी के अनुसार फ्री बींग मी के प्रशिक्षण शिविर में एबीसी एक्शन ऑन बॉडी कॉन्फीडेंस प्रशिक्षण दिया गया। जिसके लिए एसोसिएशन ऑफ गल्र्स गाइड एवं गल्र्स स्काउट के प्रतिनिधि आर्यना, देहलाली एवं प्रेरणा द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।
इस प्रशिक्षण शिविर में कुल 28 राज्यों के 86 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया था। इस प्रशिक्षण शिविर का मुख्य उद्देश्य फ्री बिंग मी एबीसी एक्शन ऑन बॉडी कॉन्फीडेंस के प्रति सभी राज्यों को जागृत करना व अपने राज्यों में प्रशिक्षण जाकर प्रशिक्षण देना है। इस शिविर में मुख्य रूप से भारत स्काउट गाइड राज्य मुख्यालय के निर्देशक राजकुमार कौशिक उपनिदेशक एम.माचुम्मा की उपस्थिति में पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। इसके बाद सभी राज्यों के प्रतिनिधियों को प्रमाण पत्र देकर शिविर का समापन किया गया।