चम्बल कमिश्नर के विशेष प्रयास से लड़कों के लिये नवीन जिम स्वीकृत
मुरैना। चम्बल कमिश्नर श्रीमती रेनू तिवारी ने कहा कि चम्बल कॉलोनी पार्क में महिलाओं के साथ-साथ लड़कों के लिये अलग से जिम स्वीकृत हो चुकी है। कुछ समय बाद लड़कों की जिम स्थापित की जावेगी। उन्होनें कहा कि खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संचालक एस.एल. थाऊसेन ने मुरैना जिले के लिये लड़कों के लिये अलग से जिम स्वीकृत कर दी है। यह जिम कुछ समय बाद चम्बल कॉलोनी पार्क में स्थापित की जावेगी। अब लड़कियों के साथ-साथ लड़कों के लिये अलग से जिम होगी। लड़के भी अब अपनी जिम में व्यायाम कर सकेंगे।