चम्बल कमिश्नर ने ली विभिन्न स्कूलों के प्राचार्यों की बैठक 



गणतंत्र दिवस पर होगें विभिन्न शैलियों में रोचक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम 
मुरैना। इस वर्ष का गणतंत्र दिवस उत्सव पर स्थानीय स्तर से हटकर देश के विभिन्न राज्यों की भाषा शैली, वहां की संस्कृति पर आकर्षक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन होगा। सभी आयोजन राष्ट्रीय देश प्रेम एकता, अखण्डता, भाईचारा, सौहार्द को बनाये रखने पर आधारित होगें। 
यह निर्णय सोमवार को चम्बल संभाग की कमिश्नर श्रीमती रेणु तिवारी ने जिला मुख्यालय पर स्थित सभी शासकीय, अशासकीय हायर सेकेण्ड्री, हाईस्कूल और माध्यमिक विद्यालयों के प्राचायों को दिये। उन्होंने कहा कि इस वर्ष का राष्ट्रीय गणतंत्र दिवस रोचक आकर्षक बनाया जाये। 
उन्होंने प्राचार्यें से कहा कि शिक्षक राष्ट्रीय पर्वो के दौरान छात्र-छात्राओंं में छुपी उनकी कला प्रतिभा को उभरने का मौका सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान दें। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थानी, पंंजाबी कल्चर प्रोग्रामों के साथ-साथ साउथ इण्डियन भरत नाटयम, कथक, कुचिपु$डी, वृन्दागान, मलयाली, असम के लोकगीत लोकनृत्य के साथ-साथ अन्य राष्ट्रों से जु$डी संस्कृति पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किये जाये। कमिश्नर ने कहा कि ब'चे देश के अलावा विदेशी कल्चर पर भी रोचक प्रस्तुत दे सकते है। 
उन्होनें सभी प्राचार्यों से विभिन्न रा'यों की भाषा शैली पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाकर २८ नवम्बर २०१९ तक प्रस्तुत करेंं ताकि सभी कार्यक्रमों को अन्तिम रूप दिया जा सके। उन्होंने कहा कि एक प्रस्तुति ३ से ५ मिनिट के बीच होना चाहिये। उन्होंने सेन्टमेरी स्कूल के ब'चों से पुलिस बैण्ड द्वारा राष्ट्रीय देशभक्ति के गीत की प्रस्तुति कराने के भी निर्देश दिये। 



बैठक में उपायुक्त विकास श्री राजेन्द्र सिंह, अपर कलेक्टर श्री एसके मिश्रा, नगर निगम आयुक्त श्री अमरसत्य गुप्ता, जिला शिक्षाधिकारी श्री सुभाष शर्मा सहित विभिन्न शासकीय, अशासकीय स्कूलों के प्राचार्य एक अन्य अधिकारी मौजूद थे। 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर