चित्रकूट में होगी परमार्थ न्यास की सेवा प्रारंभ - परिक्रमा मार्ग में हुआ भूमिपूजन संपन्न



365 मरीजों का हुआ उपचार
मुरैना । मेजर राम कुमार शर्मा परमार्थ न्यास में ३६५ मरीजो ने अपना परीक्षण करा के उपचार कराया। विषय बार मरीजो की संख्या इस प्रकार रही - दन्त रोग १६७, मेडिसिन ६२, नाक कान गला २२, सर्जरी २३, अस्थि रोग  २८, नैत्र रोग ३२, अन्य २४ ।  उक्त शिविर में विशेष रूप से निम्न कार्य सम्पादित किये गए -दांतों के सेट १, ब्लड प्रेसर की जाँच २६, गर्दन के मरीजो को ट्रैक्शन ३, ई.सी.जी ४, इंडियन डेंटल एसोसिएशन के तहत तम्बाखू, बीडी, सिगरेट, शराब से ग्रसित मरीज ३१, नशा छोडने का संकल्प लिया २०, फिजियोथेरेपी मशीन से उपचार ६, अकुप्रेसर से उपचार ४, एम्स में पंजीयन १।  इसके अलावा स्व. अंकित जैन स्मृति दन्त चिकित्सा कक्ष मे- दांत शल्य क्रिया ६८, अल्ट्रासोनिक मशीन से पायिरिया का इलाज २२ । परमार्थ न्यास में आँखों की डिजिटल जांच की सुविधा स्व. प्रकाश शर्मा स्मृति कक्ष मे प्रारंभ हुई जिसमे आँखों की जाँच २४ एवं इलेक्ट्रिकल लैंप के माध्यम से चश्मे का नंबर प्रदान किये। होमियोपैथी चिकित्शा का भी मरीजो ने लाभ लिया एवं चिकित्सक द्वारा निशुल्क दवाई भी प्रदान की गई । जिन चिकित्सको ने अपनी सेवा प्रदान की उनमे डॉ संजय शर्मा, डॉ. शिवकुमार शर्मा, डॉ. प्रदीप शर्मा, दीपाली अग्रवाल, डॉ प्रीती गोड, डॉ स्वेता शर्मा, डॉ. रिचा बनोधा, सुषामा शर्मा, सिमरन, सुरेश महेश्वरी जी, मयूर अग्रवाल, सपना, राम लखन गोयल, कुलदीप सक्सेना, अनीता राठौर, राजेश, गिर्राज, शिवम, रमेश गर्ग बाबूजी, आशीष, भगवानसिंह डण्डोतिया जी आदि ने नि:शुल्क सेवाएं प्रदान की । प्रत्येक रविवार की तरह सभी समाजसेवियों ने अपनी सेवायें परमार्थ न्यास में यथावत् प्रदान की। बडी संख्या में लोग अपना इलाज कराने परमार्थ न्यास में पधारे। परमार्थ न्यास की यह सेवा अब चित्रकूट में भी प्रारंभ हेागी । परिक्रमा मार्ग में तृतीय मुखरबिन्दु के पास सभी संतों एवं महात्माओं की उपस्थिति में भूमिपूजन संपन्न हुआ । कामतानाथ जी की महती कृ पा से इस सेवा का शीध्र ही शुभारंभ होगा। आज परमार्थ न्यास में विशेष रूप से समाजसेवी श्री राकेश जैन जी सपत्निक पधारे । उन्होनें परमार्थ न्यास में हो रही सेवा का आनंद उठाया एवं परमार्थ न्यास में अपनी ओर से दानस्वरूप ४० इंची नई लईडी प्रदान की ।  उनके द्वारा मुरैना शहर में भोजन बैंक के माध्यम से एक नई सेवा की पहल की गई है इसमें संस्था के सभी समाजसेवी घर-घर जाकर भोजन एकत्रित करेगें और जिन लोगों को उस भोजन की आवश्यकता है उन तक पहुचायेगें। इस कार्य में परमार्थ न्यास उनकी मदद करेगा। आज ग्वालियर से शुभम राजपूत जो कि परमार्थ न्यास में पहले अपनी सेवा देते थे परमार्थ न्यास मे पधारे और अपनी शादी का कार्ड देकर ठाकुरजी सहित सभी सेवकों को आमंत्रित किया और काह कि जैसी सेवा हम छोडकर गये थे उससे भी बढकर वृहद स्वरूप में चल रहा है प्रभु इस सेवा को अनवरत प्रारंभ रखे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर