दहेज के लिये महिला प्रताडि़त


मुरैना। बामौर थाना क्षेत्र के फड का पुरा में एक महिला को दहेज के लिये पति सहित अन्य ससुरालीजनों द्वारा प्रताडि़त करते हुये मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी ै। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रशमी पुत्री राधेश्याम खटीक 22 वर्ष निवासी फड का पुरा को दहेज के लिये उसे पति प्रदीप, सास गीता, ससुर प्रकाश, अरूण, आकाश निवासी फड का पुरा ने एक राय होकर प्रताडि़त करते हुये मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गयी। पुलिस ने फरियादी महिला की रिपोर्ट पर से आरोपी ससुरालीजनों के खिलाफ दहेज प्रताडऩा का मामला दर्ज किया है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर