दिगंबर जैन समाज संगठन निर्माण हेतु बैठक आयोजित

 
-एक माह मे होगी  गठन की प्रक्रिया पूर्ण
अम्बाह। स्थानीय जैन समाज अंबाह की एक बैठक परेड स्थित जैन धर्मशाला में संपन्न हुई मीटिंग में सामाजिक  संगठन थिंकटैंक के निर्माण की रूपरेखा तय की गई बैठक में तय किया गया कि एक महीने के अंतर्गत मे सदस्यता अभियान पूर्ण कर संगठन का निर्माण कर लिया जाएगा। संगठन के माध्यम से शिक्षा स्वास्थ्य एवं सामाजिक कुरीतियों जैसे विषयों पर कार्य किया जाएगा। साथ ही अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति सहित अन्य समस्याओं को उठाया जाएगा एवं समाधान हेतु कार्य किया जाएगा। वही  समाज के विकास हेतु अनेक योजनाओं पर भी कार्य किया जाएगा 4 घंटे तक चली मीटिंग में तय किया गया कि महीने भर घर घर जाकर सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। अभियान चलाने के लिए इक्कीस सीनियर एवं 21 युवा सदस्य मनोनीत किए गए। 
बैठक में तय किया गया कि जल्द ही संगठन का रजिस्ट्रेशन कराकर चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी चुनाव मे  रजिस्टर्ड सदस्य ही भाग ले सकेंगे इस संबंध में बोलते हुए दिलीप जैन ने कहा कि हमें अपने पुरखों की साझी विरासत को बचाने के लिए पहल करना चाहिए हमारे जितने भी आयोजन अपना महत्व खो चुके हैं उन सब को पुनर्जीवित करने के लिए कार्य करना चाहिए उमेश जैन ने कहा कि संगठन निर्माण जैन समाज के इतिहास में मील का पत्थर साबित होगा बैठक की अध्यक्षता अजय सर्राफ ने की इस अवसर पर राकेश भंडारी आनंद महेश चंद्र जय दयाल राजू जैन महेश विकल संजीव पांडे विमल रुअर विवेक जैन संतोष जैन अनिल वरेह  रवि जैन टिल्लू जैन दिलीप जैन विजय जैन ओपी जैन संजय जैन अशोक जैन हेमेंद्र पंकज मोनू विवेक पंकज बबलू श्रेयांश राहुल नायक हिमांशु को कुशांक पारस अरविंद विकास कपिल प्रिंस राकेश अंकित मुकेश राहुल जैन रोनी जैन सहित अनेक लोग मौजूद थे ईन सभी लोगो ने अपने विचार रखें एवं समाजिक संगठन के लिए सहयोग और प्रतिबद्धता जाहिर की।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर