गांव, गरीब, किसान के कल्याण के लिये प्रदेश सरकार कृतसंकल्पित: कुशवाह
आपकी सरकार आपके द्वार शिविर में हितग्राहियों को 1.88 करोड़ हितलाभ वितरित
मुरैना। गांव, गरीब, किसान के कल्याण के लिये प्रदेश सरकार कृतसंकल्पित है। सरकार की मंशा है कि प्रदेश सरकार की संचालित कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उन्हें सीधे मिले। उन्हें अब तहसील एवं जिला मुख्यालयों के चक्कर लगाने नहीं प$डे। इसलिये प्रदेश सरकार ने ''आपकी सरकार आपके द्वार'' शिविरों का आयोजन करने के निर्देश प्रदेश के सभी कलेक्टरों को दिये है। इसके तहत कैलारस विकासखण्ड के ग्राम सुजर्मा में यह शिविर आयोजित किया गया है। जिसमें 64 लोगों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के तहत 1 करोड़ 88 लाख 78 हजार रूपये के हितलाभ प्रदान किये गये है। यह बात सबलगढ़ विधायक बैजनाथ कुशवाहन ने कार्यक्रम सम्बोधित करते हुये ग्रामीणों से कही। इस अवसर पर प्रभारी कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत तरूण भटनागर, एसडीएम सुश्री अंकिता धाकरे, जौरा विधायक प्रतिनिधि नागेश्वर, जनपद अध्यक्ष सुमनलाल धाक$ड, जिला पंचायत सदस्य, तहसीलदार, जनपद सीईओ, बीईओ, बीआरसी, समाजसेवी लक्ष्मीनारायण दुबे, ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती नर्मदा धाक$ड$ सहित ब$डी संख्या में ग्रामीण महिला एवं पुरूष उपस्थित थे।
सबलग$ढ विधायक बैजनाथ कुशवाह ने कहा कि आपकी सरकार आपके द्वार का मतलब प्रदेश सरकार जरूरतमंद लोगों को सीधे उनके घर पर लाभ पहुंचाना चाहती है। जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो और उन्हें योजनाओं का लाभ लेने के लिये तहसील एवं जिला स्तर पर चक्कर लगाने प$डे। उन्हें सीधा लाभ उनके गांव के नजदीक मिले। यह प्रदेश सरकार की मंशा है। विधायक श्री कुशवाह ने कहा कि मुझे इस क्षेत्र की जनता ने ब$डी उम्मीद एवं विश्वास के साथ चुनकर विधायक बनाया है। मैं भी क्षेत्र की जनता को यह भरोसा दिलाता हूं कि क्षेत्र के विकास के लिये किसी भी प्रकार की कोर कसर नहीं रहना दूंगा। जनता दुख दर्द मेरा दुख दर्द होगा। उन्होनें कहा कि प्रदेश कृषि प्रधान देश है। यहां अधिकतर लोग खेती किसानी करते है। जब किसान खुश होगा तो प्रदेश विकास की ऊंचाईयां स्वत: छूयेगा। उन्होनें कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा डिलेवरी के समय पूर्व में 12 हजार रूपये प्रसव के दौरान दिये जाते थे, किन्तु अब प्रदेश सरकार ने ब$ढाकर 16 हजार कर दिये है। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत अब गरीब की बेटी के लिये 51 हजार रूपये प्रदान किये जा रहे है। इसी प्रकार वृद्घावस्था पेंशन 300 से ब$ढाकर 600 रूपये प्रदान की जा रही है। उन्होनें कहा कि आवारा गौवंश के लिये मुख्यमंत्री चिन्तित है, अब गौशालायें बनकर तैयार हो रही है। आवारा गौवंश सुरक्षित वहां रहेगा। इनके लिये चारा, पानी की व्यवस्था प्रदेश सरकार करेगी। गौशाला निर्माण कार्य विकासखण्ड के अन्तर्गत ग्राम पंचायतों में प्रारंभ कर दिया गया है। प्रभारी कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री तरूण भटनागर ने कहा कि आपकी सरकार आपके द्वार का मतलब है कि लोग घर के नजदीक प्रदेश सरकार की योजनाओं से लाभ उठायें। ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण उनके घर के द्वार हो। इस उद्देश्य से आपकी सरकार आपके द्वार शिविर प्रत्येक विकासखण्ड के एक चिन्हित गांव में प्रथम राउण्ड में लगाये जा रहे है। प्रथम राउण्ड पूरा होने पर पुन: दूसरे राउण्ड पर दूसरे गांव का विकासखण्ड वार चयन किया जावेगा।
आपकी सरकार आपके द्वार शिविर में महिला एवं बाल विकास विभाग की ला$डली लक्ष्मी योजना के तहत 11 लाड़ली लक्ष्मियों को एनएससी प्रदान की। शिक्षा विभाग के तहत नि:शुल्क गणवेश 10 छात्रों का 6 हजार रूपये, हाईस्कूल में 3 छात्रों को 11 हजार रूपये की साईकिलें, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अन्तर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 25 लोगों को 36 लाख 75 हजार रूपये के स्वीकृति पत्र, सीआईएफ प्राप्त 6 समूहों को 3 लाख 20 हजार रूपये, 11 लोगों को पेंशन के 7 हजार रूपये, मुख्यमंत्री संबल अनुग्रह सहायता 2 हितग्राहियों को 4 लाख रूपये, राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के तहत ३ हितग्राहियों को 60 हजार रूपये, कृषि विभाग की अन्नपूर्णा योजना के तहत 12 हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र प्रदान किये। इसी प्रकार महाप्रबंधक जिला व्यापार उद्योग केन्द्र द्वारा 5 हितग्राहियों को ईंट उद्योग, ऑटो पार्ट्स, किराना, टेण्ड व्यवसाय के लिये 1 करोड़ 24 लाख रूपये के स्वीकृति पत्र जारी किये गये है। कार्यक्रम के अन्त में एसडीएम सबलग$ढ (आईएएस) सुश्री अंकिता धाकरे ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम संचालन श्री धाकड़ ने किया।