गौवंश को ले जाते हुये तीन महिलाओं सहित 5 पकड़े



21 गौवंश दिमनी पुलिस ने ननि मुरैना को सौंपे
मुरैना। दिमनी थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम मिरघान के पास गत रात्रि में गौवंश को वध के लिये जाते हुये मिली सूचना पर से पकड़ा। पुलिस ने महिलाओं सहित दो युवकों को गिरफ्तार कर सोमवार को नगर निगम मरैना को 21 गौवंश का सुपुर्द कर दिया है। पुलिस ने फरियादी गौसेवक रजनीश पंडित की रिपोर्ट पर से सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गौसेवक रजनीश पंडित पुत्र पवन कुमार शर्मा 32 वर्ष निवासी पुरानी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी मुरैना गत रात्रि गौसेवा के लिये मित्र रूद्रप्रताप सिंह राठौर व हैमू पंडित के साथ मंगलवार की रात्रि 10 बजे जा रहे थे तभी तीन महिलाओं सहित दो युवक लगभग 21 गौवंश को पैदल ले जाते रहे थे। गौसेवक रजनीश पङ्क्षडंत ने दिमनी पुलिस को गौवंश को वध करने के लिये ले जाने की सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी गौवंश को अपने कब्जे में लिया तथा साथ में मोटरसाइकिल क्रमांक आरजे 08 एमएम 2699 से  चल रहे सतवीर सिंह पुत्र रोडूलाल बंजारा 26 वर्ष सहित उसकी पत्नी पानाबाई 22 वर्ष, गोरूलाल बंजारा पुत्र मांगीलाल 40 वर्ष एवं पत्नी शीतल 30 तथा ममबाई पत्नी गोदया बंजारा 45 वर्ष निवासीगण दौलतपुरा थाना देवपुरा जिला बूंदी राजस्थान को पकड़ा। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जप्त गौवंश को सोमवार की सुबह पंचनामा बनाकर नगरपालिक निगम मुरैना को सुपुर्द कर देवरी गौशाला पहुंचा दिया है। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर से मप्र गौवंश अधि. 2004 की धारा 6/9 का अपराध पाये जाने पर प्रकरण दर्ज किया है। 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर