घर में घुसकर तोड़ी सीढिय़ां, पुलिस को की शिकायत


गाड़ी में भरकर एक दर्जन से अधिक आये थे लोग
मुरैना। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में गत दिवस गाड़ी में भरकर एक दर्जन से अधिक लोगों ने एमएस रोड स्थित एक घर में हमला कर दिया। हमले के दौरान लोगों ने गृहवासियों की सीढिय़ां तोड़ डाली और घर के लोगों की मारपीट भी कर दी। हमले से दहशत में आये परिजनों ने पुलिस डायल-100 को सूचना की जिस पर से मौके से कुछ लोगों को पुलिस उठा कर ले गई और पीडि़त से आवेदन ले लिया।
जानकारी के अनुसार गत गुरूवार की सुबह 10 बजे छैरा गांव के लगभग एक दर्जन से अधिक लोग लाठी-डण्डों से लैस होकर फरियादिया उर्मिला यादव के एमएस रोड स्थित निवास पर पहुंचे और घर में घुसते ही लोगों ने उर्मिला यादव के परिजनों की मारपीट आरंभ कर दी। जब परिजनों ने विरोध जताया तो उन्होंने घर में लगी सीढिय़ों को ही तोड डाला और दरबाजे के बाहर एमएस रोड पर उत्पात मचाने लगे जिससे आसपास के दुकानदार भी दहशत में आ गये। परिजनों ने उक्त मामले की सूचना डायल-100 के माध्यम से पुलिस को दी। जिस पर से पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कुछ लोगों सहित परिजनों को साथ ले गये। कोतवाली पहुंचकर फरियादी उर्मिला यादव ने लिखित शिकायत पुलिस को दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 
धारा 144 का उल्लंघन
उल्लेखनीय है कि गत बुधवार को कलेक्टर मुरैना द्वारा अयोध्या राम मंदिर के फैसले के चलते संपूर्ण जिले में धारा 144 लागू की गयी थी। उक्त धारा का सरेआम उल्लंघन करते हुये लगभग एक दर्जन लोगों ने इस मामले को अंजाम दिया है। एक ओर पुलिस अधिकारी जिले भर में कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिये प्रयासरत है तो वहीं शहर में पुलिस की मौजूदगी के दौरान अपराधी सरेआम घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। 
-इनका कहना है......
उक्त मामला अभी मेरे संज्ञान में नहीं है, थाना प्रभारी से बात कर उचित कार्यवाही की जायेगी।
सुधीर सिंह कुशवाह, सीएसपी मुरैना


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर