गुरु नानक देव प्रकाश पर्व पर आनन्द क्लब ने बांटी मिठाई व साडियां


अम्बाह। गुरु नानक देव जी के 550 में प्रकाश पर्व पर आज आचार्य आनन्द क्लब के पदाधिकारियों  ने अम्बरीष पुरा और तेजपाल पुरा बस्ती में जाकर महिलाओं को साडय़िां बच्चों को बिस्किट मिठाई और बेटियों को उपहार आदि भेंट कर गुरु नानक देव जी के लोग कल्याणक कार्यों से अवगत कराया ।मध्यप्रदेश राज्य आनंद संस्थान के मास्टर ट्रेनर डॉ सुधीर आचार्य ने बच्चों को बताया कि गुरु नानक देव जी मानते थे कि ईश्वर सभी जगह, सभी लोगों में निवास करता है, इसलिए ईश्वर का सम्मान करना है तो सभी जीव-जंतुओं का, हर प्राणी का,चाहे वह किसी भी जाति धर्म भाषा का हो, सब का सम्मान करना चाहिए, सबको आदर देना चाहिए। इस अवसर पर वेदांत कंप्यूटर कॉलेज के संचालक समाजसेवी विकास शर्मा ने कहा कि गुरुवाणी को मानने वाले लोग सबसे हिल मिलकर प्रेमभाव से और सौहार्द पूर्वक रहते हैं। इस अवसर पर महेंद्र सखवार और राघवेंद्र सिंह तोमर ने भी गुरु नानक जी के प्रेरक प्रसंगों पर प्रकाश डाला।

आधा सैकड़ा महिलाओं का किया सम्मान; 50 से अधिक महिलाओं को साडय़िां, बेटियों को उपहार और छोटे नन्हे मुन्ने बच्चों को बिस्किट और मिठाइयां वितरित की गई। कार्यक्रम संयोजन आनन्दक दुष्यंत सिंह तोमर और विश्वनाथ गुर्जर ने किया। संचालन मध्य प्रदेश राज्य आनंद संस्थान के जिला संपर्क अधिकारी बालकृष्ण शर्मा ने किया और आभार प्रदर्शन युवा समाजसेवी रवि करौलिया ने किया।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर