जमीन विवाद, जातिगत विवाद वाले स्थानों पर लगेंगे सद्भावना शिविर: कलेक्टर
जिला स्तरीय सतर्कता एवं मॉनीटरिंग समिति की बैठक संपन्न
मुरैना। कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने पुलिस एवं ट्रायवल विभाग अधिकारियों को निर्देश दिये कि जमीनी विवाद, जातिगत विवाद वाले स्थानों पर सद्भावना शिविर आयोजित किये जायेंगे। समानता, एकता, बन्धत्व पर आधारित सद्भावना एवं जनजाग्रति शिविर लगेंगे। जिससे अनुसूचित जाति, महिलाओं पर विभिन्न वर्गों के माध्यम से सामंजस्य स्थापित हो सके एवं अपराधों में कमी आ सके। शिविरों के लिये स्थल चयन करें, जहां अधिक इस प्रकार के विवाद हों। यह निर्देश उन्होनें गत बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय सतर्कता एवं मॉनीटरिंग समिति की बैठक में समिति के सदस्यों को दिये। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष बागरी, जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग मुकेश पालीवाल, डिप्टी कलेक्टर सुरेश बराहदिया, उप संचालक अभियोजन केके मोर्य, सदस्य आदिराम जाटव, श्रीमती शारदा पाठक, उदय सिंह चौहान, एजेके प्रतिपाल सिंह, अशासकीय सदस्य मुकेश जाटव सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने बताया कि समस्त एसडीएम अपने-अपने क्षेत्र में उपखण्ड स्तरीय बैठक आयोजित करें। जिनमें जाति प्रमाण पत्र न होने पर प्रकरणों में गति नहीं आ रही है, उन्हें त्वरित गति से बनावे। उन्होनें कहा कि 178 प्रकरणों पर 1 करोड़ 94 लाख 25 हजार रूपये की राशि वितरित की जा चुकी है। बैठक में राहत राशि, अनुकंपा नियुक्ति, लोक अभियोजन के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में लम्बित प्रकरणों को त्वरित गति से निराकरण करने के निर्देश कलेक्टर ने दिये।
स्वास्थ्य परीक्षण शिविर 16 नवंबर को
हृदय, त्वचा, बाल एवं शिशु, हड्डी, डायबिटीज, लीवर, पेट और महिला संबंधी रोगों का परीक्षण
अम्बाह। सहिष्णुता दिवस पर आचार्य आनन्द क्लब के प्रयास से रोटरी क्लब अम्बाह द्वारा 16 नवंबर, शनिवार को दोपहर 11:00 बजे से ब्राइट कैरियर एकेडमी प्रांगण में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है। स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में मरीजों के लिए विभिन्न निशुल्क जांच भी उपलब्ध कराई जा रही है। जिसमें ईसीजी जांच, शुगरटेस्ट, ब्लड प्रेशर, मलेरिया जांच और फिजियोथेरेपी परीक्षण निशुल्क रूप से उपलब्ध रहेगा। इस शिविर में बाल एवं शिशु रोग, वायरल फीवर, हृदय रोग, त्वचा संबंधी रोगियों, डायबिटीज, लीवर, हाथ पैरों, जोड़ों में जकडऩ, ज्वाइंट पेन, पैरालाइसिस सर्वाइकल मरीजों, पेट संबंधी रोगियों के साथ साथ महिला एवं प्रसूतिओं से संबंधित रोगियों का जांच और परीक्षण किया जायेगा।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए डॉ.सुधीर आचार्य एवं अंकित मिश्रा अध्यक्ष रोटी क्लब ने बताया कि शिविर में ग्वालियर से डॉ अमित अग्रवाल, डॉ अपर्णा अग्रवाल, डॉ एडी शर्मा, डॉ संजय सिंह, डॉक्टर अजय गोयल, डॉक्टर संजय राजपूत राजपूत, डॉ संजय शर्मा एवं फिजियोथेरेपिस्ट सुशील कुमार शर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे। सभी रोटेरियन और आनन्दकों मनोज पंडित, बिन्दुसार सिंह तोमर, बादाम सिंह तोमर, कृष्णवीर सिंह तोमर, जयवीर सिंह तोमर, दीपक भोला, सुजाता तोमर, बालकृष्ण शर्मा, विश्वनाथ गुर्जर, मनोज पंडित दुष्यंत तोमर, अरविन्द मावई, विवेक सिंह, प्रदीप शुक्ला, ब्रजकिशोर गुर्जर, महेंद्र सखवार आदि ने अंचल वासियों से अधिक से अधिक शिविर का लाभ लेने की अपील की है।