जिला अस्पताल गेट पर वर्षो से अवैध अतिक्रमण को हटाया


जिला प्रशासन व निगम ने की संयुक्त कार्यवाही
मुरैना। जिला अस्पताल के मुख्य गेट पर वर्षो से अवैध रूप से अतिक्रमण कर निवास करने वाले एक परिवार को जिला प्रशासन एवं नगर निगम मुरैना ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुये सोमवार को हटाया गया। निगम की मदाखलत दस्ते में गेट पर अवैध अतिक्रमण कर रखे गृहस्थी के सामान को जप्त कर लिया है। 
प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के एमएस रोड पर जिला अस्पताल के गेट पर कई वर्षो से अतिक्रमण कर लक्ष्मी एवं उसका भाई परिवार अवैध रूप से निवास कर रहा था। प्रशासन द्वारा इस परिवार को कई बार जिला अस्पताल के गेट से अतिक्रमण हटाने के लिये कार्यवाही की गयी लेकिन परिवार फिर निवास करने लगता था। सोमवार को जिला प्रशासन एवं निगम की टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुये अतिक्रमण प्रशासन व मदाखलत निगम की मदद से हटाया। मुरैना जिला अस्पताल के मेन गेट पर अतिक्रमण से एम्बूलेंस सहित मरीजों को आने-जाने सहित यातायात व्यवस्था खराब थी जिससे जिला अस्पताल के गेट पर हर दम जाम लगा रहता था। सोमवार को जिला प्रशासन के नेतृत्व में निगम के अमले ने कार्यवाही कर अतिक्रमण को हटा दिया और सामान का निगम ने जप्त कर लिया है। 


 


अतिक्रमण हटाने में एसडीएम, तहसीलदार, सीएसपी, टीआई कोतवाली, लाईन सूवेदार, नगर निगम अमला आदि उपस्थित रहे। 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर