कलेक्टर ने जनसुनवाई में जरूरतमंद लोगों को वितरण की सहायता राशि
मुरैना। कलेक्टर श्रीमती प्रियंकादास ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में 220 आवेदन पत्रों पर सुनवाई की, जिसमें जरूरतमंद लोगों को कलेक्टर ने रेडक्रॉस के माध्यम से सहायता राशि का वितरण किया। इस समय अपर कलेक्टर एसके मिश्रा, एसडीएम सहित संबंधित विभागों के जिलाधिकारी उपस्थित थे। जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर श्रीमती दास को गणेशपुरा निवासी ब्रजमोहन ने आवेदन प्रस्तुत किया कि मैं गली मोहल्लों में तमाशा दिखाकर जीवन यापन करता हूं, मेरी पत्नी विकलांग है। विगत दिवस मेरे पेट में दर्द होने से मैंने ग्वलियर में ऑपरेशन कराया इस अवस्था में मेरे पास भरण पोषण के लिये राशि नहीं है, कलेक्टर ने रेडक्रॉस से तत्काल 5 हजार की सहायता राशि का चैक बृजमोहन को उपलब्ध कराया। इसी प्रकार जौरा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जौरा अलापुर में आपकी सरकार आपके द्वार शिविर लगाया था। शिविर में अलापुर निवासी पवन रजक ने आवेदन प्रस्तुत किया कि मैं गरीब हूं चलने फिरने से लाचार हूं इस पर कलेक्टर ने जनसुनवाई में पवन रजक को 5 हजार रूपये का चैक प्रदान किया। जनसुनवाई में बिसैठा मुरैना निवासी दिव्यांग श्रीमती गीता देवी पत्नी अशोक सिंह ने कहा कि मैं दिव्यांग होने के कारण पेंशन से वंचित हूं कृपया पेंशन स्वीकृत कराने के लिये बीपीएल कार्ड बनवाने का आवेदन प्रस्तुत किया। इस पर कलेक्टर ने तत्काल जनपद सीईओ को बीपीएल सूची में नाम जो$डने के निर्देश दिये। जनसुनवाई में मुरैना निवासी कल्याणी श्रीमती उषा जादौन ने आवेदन प्रस्तुत किया कि मेरे पति की अचानक मृत्यु हो गई है कृषि एवं राजस्व तैयार कर प्रस्तुत कर दिये थे आज दिनांक तक सहायता राशि प्राप्त नहीं हुई है। कलेक्टर ने तत्काल 10 हजार की सहायता राशि का चैक प्रदान किया। जनसुनवाई में विशेषकर भूमि विवाद, आपसी विवाद, नामांतरण, बीपीएल खाद्यान्न पर्ची, स्कूल, नाली, स$डक आदि प्रकार के आवेदन जनसुनवाई में प्राप्त हुये। जिनमें से कलेक्टर ने आवेदन कर्ता को बार-बारी से सुना और उनका निराकरण भी किया।