खातों को खगालने में जुटे सीबीआई अफसरसीबीआई की छापेमार कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी
मुरैना। यूको बैंक में हुए करीब 187 करोड़ के लोन घोटाले मामले में सीबीआई की टीम की छापेमार कार्रवाई दूसरे दिन सोमवार को भी जारी रही। टीम के कई अधिकारी दस्ताबेजों की जांच कर रहे हैं। वहीं घर पर बड़ी रकम मिलने के बाद अब पूछताछ भी की जा रही है। दूसरी तरफ सीबीआई के अफसर अब उन खातों की जांच भी कर रही है जिनमें 187 करोड़ का लॉन अलग-अलग नाम से निकालकर गड़बड़ी की गई है। बेयरहाउस संचालकों में हड़कम्प मचा हुआ है। वहीं सीबीआई की टीम ने जिन लोगों के यहां छापामार कार्रवाई की है उनसे जुड़े लोग भी अब अपने-अपने मोबाइल बंद कर शहर से नदारत हैं। जानकारी के अनुसार यूको बैंक से बेयर हाउस की रसीदों के आधार पर करीब 187 करोड़ रूपये का लॉन निकाला गया था यह लॉन की राशि पांच मालिकों के दस वेयर हाउस से जुड़े 372 बैंक खातों में जमा की गई थी। इस पूरे मामले की जांच हुई तो पूरी प्रक्रिया ही फर्जी निकली। जिससे यूको बैंक के पूर्व प्रबंधक भी जांच में फंस चुके हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए इस पूरे मामले को अब सीबीआई के जिम्मे किया गया है। कल सुबह सीबीआई की टीम 10 लग्जरी वाहनों से मुरैना पहुंची और उन्होंने पुलिस अधीक्षक से सम्पर्क कर दविश दी। विगत सुबह से शुरू हुई सीबीआई की जांच कार्रवाई भी जारी है। जानकारी के अनुसार सीबीआई की टीम जांच पूरी होने के बाद कुछ लोगों को हिरासत में भी ले सकती है ऐसा सूत्र बताते हैं। संबंधित व्यापारियों से सीबीआई लगातार पूछताछ कर अब उनके नजदीक और उन खाताधारकों के नाम भी खगालने में जुटी है जिसमें ऋण गड़बड़ी मामले की रकम मंगाई गई है। सूत्र यह भी बताते हैं कि सीबीआई की लिस्ट में आधा सैकड़ा से भी अधिक नामचीन लोगों के नाम हैं। जिले में 372 खातों से जुड़े सभी लोगों के बहीखाते सीबीआई टीम जुटा रही है। इन संस्थानों का लेखा जोखा रखने वाले कुछ लोगों से भी पूछताछ की जा रही है और ऐसा माना जा रहा है कि कुछ लोगों की गिरफ्तारी भी हो सकती है।