खिलाडिय़ों को पुरस्कार वितरण कर किया सम्मानित
कैलारस। विकास खंड स्तरीय गुरु नानक देव प्रांतीय ओलंपिक खेल चयन स्पर्धा में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया कैलारस विकासखंड कैलारस में खेल विभाग द्वारा विकासखंड स्तरीय गुरु नानक देव प्रांतीय ओलंपिक खेल चयन स्पर्धा का आयोजन 22 नवंबरको स्थान पुलिस थाना प्रांगण में आयोजित किया गया जिसमें विभिन्न खेलकूद हॉकी बॉस्केटबॉल फुटबॉल वॉलीबॉल कबड्डी खो खो एथलेटिक्स कुश्ती बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस प्रतियोगिताओं के माध्यम से खिलाडिय़ों का चयन किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदीप जापथाप विधायक प्रतिनिधि विधानसभा क्षेत्र जौरा एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेंद्र शुक्ला अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कैलारस विशिष्ट अतिथि केशव गोयनर पूर्व ब्लाक अध्यक्ष कांग्रेस ब्रजमोहन मरैया सुरेश उपाध्याय डॉक्टर शम्मा कुरेशी ब्लॉक उपाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी नरहरी शर्मा अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी तिलों जरी साबिर पठान महामंत्री मोहन श्रीवास महामंत्री गिर्राज रजक महामंत्री संदीप मरैया महामंत्री विनोद शर्मा रफीक मोहम्मद संगठन मंत्री पप्पन यादव सरपंच शुभम शर्मा अध्यक्ष किसान कांग्रेस सीताराम रावत पूर्व सरपंच बीईओ जालिम सिंह धाकड़ बीएसी फखरुद्दीन खान सीएसी राहुल शर्मा पूरन शास्त्री युवा समन्वयक सोनल बंसल खेल प्रशिक्षक नरेंद्र सिंह तोमर राजेंद्र कुलश्रेष्ठ युवा समन्वयक सबलगढ़ मोना गुप्ता युवा समन्वयक जोरा। इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन बीईओ जालिम सिंह धाकड़ द्वारा किया गया। सभी अतिथियों का खेल प्रशिक्षक नरेंद्र सिंह तोमर द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। वॉलीबॉल प्रतियोगिता में विजेता लिटिल वैली स्कूल कैलारस एवं उपविजेता रॉयल्स क्लब पता कबड्डी प्रतियोगिता में रॉयल्स क्लब विजेता एवं शासकीय कन्या उत्तर माध्यमिक विद्यालय कैलारस उपविजेता बालिका वर्ग में रहे अतिथियों द्वारा रेखा मिश्रा एसआई रामनारायण सिकरवार संध्या दुबे एवं अन्य का शॉल से सम्मानित किया गया।