क्राइम ब्रांच टीम ने 8 जुआरी पकड़


नगदी 34960 रुपए  सहित 10 मोटरसाइकिल जप्त
मुरैना। पोरसा थाने के उपनिरीक्षक शिवम सिंह चौहान को रात्रि में भ्रमण के दौरान  नागाजी पेट्रोल पंप बाईपास पर मुखबिर द्वारा सूचना मिली की ग्राम जोटई में नहर के किनारे बजरंग बली मंदिर के पास कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। इसी सूचना पर उपनिरीक्षक शिवम और क्राइम ब्रांच की टीम ने मय फोर्स के घेराबंदी कर बजरंगबली मंदिर पर जाकर देखा तो कुछ लोग मोबाइल की रोशनी में जुए का फड लगाकर ताश की गड्डी से पैसों की हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। तभी पुलिस को देख  कुछ लोग भागने लगे तो पुलिस ने घेराबंदी कर करीब 8 जुआरियों को धर दबोचा। जबकि करीब 5 लोग अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले।
क्राइम ब्रांच टीम ने जुएं के फड से पकड़े गए आरोपियों में मेघ सिंह सखबार पुत्र जगदीश सखबार उम्र 32 साल निवासी बुधारा, वचन सखवार पुत्र टीकाराम सखवार उम्र 45 वर्ष निवासी बुधारा, विकास तोमर पुत्र अखिलेश तोमर  उम्र 21 वर्ष निवासी धीरबल का पुरा कुकथरी, जगदीश पुत्र रघुवीर सिंह लोधी उम्र 64 वर्ष ग्राम लाहरपुरा जोटई, नंदकिशोर पुत्र ब्रह्म प्रकाश उम्र 21 वर्ष निवासी महुआ, ब्रजकिशोर पुत्र सत्यनारायण बरेठा उम्र 32 वर्ष निवासी गोरमी, रामपाल पुत्र भीकाराम जाटव उम्र 58 वर्ष निवासी शंकरपुरा पोरसा, रंजीत पुत्र नारायण सिंह सिकरवार उम्र 45 वर्ष ग्राम नावली को धर दबोचा ।पकड़े गए आरोपियों के पास से नगदी करीब 34,960 मोबाइल और 10 मोटरसाइकिल जप्त की गई है।आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ की गई तो रामपाल जाटव ने बताया कि भागे गए आरोपियों में जितेंद्र तोमर ग्राम जोटई, झब्बू सिकरवार ग्राम  किरायन्च, पप्पू ठेकेदार नि पोरसा, बलवीर फौजी ग्राम जोटई, विक्रम तोमर ग्राम जोटई अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए हैं। भागने वाले आरोपियों की 5 मोटरसाइकिलें भी जप्त की गई है। जुआ के फड से पकड़े गए आरोपियों को पकडऩे में उप निरीक्षक शिवम सिंह चौहान और क्राइम ब्रांच टीम की सराहनीय भूमिका रही।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर