क्राइम न्यूज़: दहेज के लिये महिला प्रताडि़त


मुरैना। सिविल लाइन थानान्तर्गत बजरंग नगर महाराजपुरा रोड मुरैना पर एक महिला को दहेज के लिये ससुरालीजनों द्वारा प्रताडि़त करने का मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार श्रीमती मालती पत्नी दिनेश जाटव निवासी बजरंग नगर मुरैना को दहेज के लिये उसके पति दिनेश, जेठ रामदस, जेठानी विमला निवासी सदर द्वारा दहेज के लिये एक माह से प्रताडित करते हुये मरपीट कर रहे हैं। पुलिस ने फरियादी महिला की रिपोर्ट पर से उक्त आरोपियों के खिलाफ दहेज प्रताडऩा का मामला  दर्ज किया है। 

16 वर्षीय किशोर लापता

मुरैना। स्टेशन रोड थाना क्षेत्र के तुस्सीपुरा महावीर पार्षद वाली गली से एक 16 वर्षीय किशोर विगत चौदह दिनों से लापता है। पुलिस ने लातपा किशोर की मॉ की रिपोर्ट पर से प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रामबाई पत्नी शिवराज माहौर निवासी तुस्सीपुरा को 16 वर्षीय लडक़ा सचिन को विगत 29 अक्टूबर की शाम से घर से लातपा है। परिजनों ने लापता किशोर को सभी जगह तलाश किया लेकिन उसका कहीं सुराग नहीं लगा। पुलिस ने लापता किशोर की मॉ की रिपोर्ट पर से अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया है। 

विकलांग महिला लापता

मुरैना। बामौर थाना क्षेत्र के नयागांव से विगत दो दिवस पूर्व एक विकलांग महिला अचानक लापता हो गयी। पुलिस ने फरियादी पिता की रिपोर्ट पर से प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सन्ना खान पत्नी जुम्मन खां 35 वर्ष निवासी ग्रामपुर भिण्ड जो दोनो पैरों से विकलांग है। विगत दिवस घर से कपड़े सिलवाने के लिये गयी थी लेकिन वहां वापिसी नहीं आई। पिता को विकलांग बेटी के लापता होने की सूचना पुलिस को दी। पुलिस  ने फरियादी विनोद पुत्र छोटे खां निवासी नयागांव बामौर की रिपोर्ट पर से अपहरण का मामला दर्ज किया है। 

महिला की मारपीट

मुरैना। महुआ थाना क्षेत्र के ग्राम बडा पुरा में घरेलू विवाद के चलते एक महिला की उसके पति ने गाली-गलौज करते हुये मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार श्रीमती ऊषा भदौरिया की गत दिवस घरेलू विवाद पर से उसके पति मानवेन्द्र सिंह भदौरिया ने गालियां देते हुये मारपीट कर दी। पुलिस ने फरियादी महिला की रिपोर्ट पर से आरोपी पति के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया है।


 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर