क्राइम न्यूज़ : महिला की मारपीट


मुरैना। अम्बाह थानान्तर्गत ग्राम गोले की घडी श्यामपुर में हुये विवाद पर से एक महिला की नामजद आरोपियों ने अश्लील गाली-गलौज करते हुये मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मिथलेश पत्नी नरेन्द्र तोमर 50 वर्ष निवासी गोले की घडी श्यामपुर की विवाद पर से गांव के अंकित तोमर, आकाश तोमर ने एक राय होकर मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने फरियादी महिला की रिपोर्ट पर से आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 
दहेज के लिये महिला प्रताडि़त
मुरैना। बागचीनी थाना क्षेत्र के ग्राम होली का पुरा में एक महिला को दहेज के लिये तीन वर्षो से प्रताडि़त किया जा रहा है। पीडि़त महिला के पिता की रिपोर्ट पर से आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वीरेन्द्र पुत्र श्रीलाल सिंह तेामर निवासी पोरसा की बेटी अनीता ग्राम हवेली का पुरा गलेथा में ससुराल थी। 



अनीता को ससुरालीजन आकाश उर्फ रम्बा, छोटे सिंह, रिंकू, दीप सिंह, अजय सहित सास द्वारा विगत 2016 से दहेज के लिये प्रताडि़त किया जा रहा है। पुलिस ने फरियादी पिता की रिपोर्ट पर से उक्त आरोपीजनों के खिलाफ दहेज प्रताडऩा का मामला दर्ज किया है। 
दहेज प्रताडऩा से तंग अर्चना ने की खुदकुशी, मामला दर्ज
मुरैना। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के विक्रम नगर में मृतिका अर्चना ने विगत 2 नवम्बर को फांसी लगाकर खुदकुशी थी। पुलिस ने मर्ग जांच के उपरांत दहेज के लिये प्रताडि़त करने व मारपीट से तंग आकर मजबूरन आत्महत्या की थी। 



पुलिस ने आरोपी ससुरालीजनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतिका अर्चना विक्रम निगर में किराये के मकान में निवास करती थी। दहेज के लिये कल्लू उर्फ सुरेन्द्र, लल्ला उर्फ वीरेन्द्र सिकरवार, श्रीमती रानी, मोहन सिकरवार निवासी सुखपुरा हाल विक्रम नगर दहेज के लिये मारपीट कर उसे तंग करते थे। इसी कारण उसने फांसी लगाकर आत्महत्या की। पुलिस ने उक्त आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 


दबंग ने युवक को पीटा
मुरैना। कोतवाली थानान्तर्गत श्याम डेयरी के सामने मुरैना के सामने नामजद आरोपियों ने एक युवक के साथ जाति-सूचक गली-गलौज करते हुये मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रेममोहन जाटव पुत्र वीदाराम निवासी गली नं. 3 माधोपुरा मरैना की गत दिवस रात में अरविन्द्र सिकरवर पुत्र सरेन्द्र सिकरवार सिद्धनगर, केपी सरिकवार श्याम डेयरी के सामने मुरैना ने एक राय होकर मारपीट की थी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर