महिला की मारपीट, उपचार के दौरान दो की मौत

मुरैना। पोरसा थाना क्षेत्र के रामचन्द्र का पुरा में एक महिला की विवाद पर से नामजद आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुये मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार श्रीमती राधादेवी पत्नी राजकुमार सखवार 35 वर्ष निवासी रामचन्द्र का पुरा की गत दिवस विवाद पर से गांव के बादुरिया, कल्लो, मीरा व छोटेलाल सखवार ने एक राय होकर गालियां देते हुये मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने फरियादी महिला की रिपोर्ट पर से आरोपियों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया है। 


मुरैना। कैलारस थानान्तर्गत अलग-अलग स्थानों पर आग से झुलसी महिला व जहरीला पदार्थ खाने से गंभीर हालत में उपचार के दोनों की अस्पताल में मौत हो गयी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार श्रीमती जूली कुशवाह पत्नी रामवीर 25 वर्ष निवासी क्वारी बिलगांव को विगत 26 अक्टूबर को गंभीर हालत में आग से जलने पर उपचार के लिये जेएएच ग्वालियर में भर्ती कराया। वहीं ग्राम धुंधी पुरा निवासी दिनेश पुत्र रामजीलाल कुशवाह 28 वर्ष को विगत दिवस सल्फास खाने से गंभीर हालत में उपचार के लिये जेएएच ग्वालियर में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान गत दिवस मौत हो गयी। पुलिस ने उनकी मौत पर से अलग-अलग मर्ग कायम किये हैं। 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर