मेडीकल रिप्रेजेंटेटिव संघ व थोक दवा विक्रेता संगठन ने कराया सुंदरकाण्ड का पाठ
मुरैना। मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव संघ एवं थोक दवा विक्रेता संगठन के तत्वावधान में दवा बाजार में परम परमेश्वर की असीम कृपा से गत मंगलवार को रामचरित मानस के सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन आपसी भाईचारे व धर्म धरोहर को संजोकर संस्कृति की रक्षार्थ आयोजन किया गया। रामचरित मानस के सुन्दरकाण्ड का आचार्य दीपक शर्मा कैलारस के श्रीमुख से किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ भगवान श्रीराम की हनुमान जी महाराज की पूजा पाठ से किया गया। कार्यक्रम में सभी का विशेष योगदान रहा है। आज मनुष्य भौतिकवादी युग में पैसा अर्जित कर रहा है परन्तु परिवार संस्कार विहीन होते जा रहे हैं। कार्यक्रम में अग्रवाल मेडीकल, सिंघल मेडीकल दुर्गा मेडीकल, गर्ग मेडीकल अनिल मेडीको, संजय मेडीकल एवं मनोज शर्मा मनीष गोस्वामी, राम शिवहरे, गणेश तोमर, लोकेन्द्र तोमर, सत्यपाल तोमर, रानू सविता, देव शर्मा, नाविद खान, रामानंद तोमर, राजकिशोर डंडोतिया इत्यादि बंधुओं का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम के विसर्जन उपरांत मिष्ठान्न वितरण किया गया।