मुख्यमंत्री २२ नवम्बर को मुरैना आयेंगे
मुरैना। मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ एक दिवसीय प्रवास पर २२ नवम्बर को स्थानीय कार्यक्रम में सम्मलित होने आयेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ प्रात: १०.४५ बजे भोपाल से प्रस्थान कर ११.३० बजे ग्वालियर आयेंगे। मुख्यमंत्री प्रात: ११.४५ बजे ग्वालियर से प्रस्थान कर १२ बजे मुरैना पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेगें। मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ दोपहर १ बजे मुरैना से हेलीकॉप्टर द्वारा ग्वालियर के लिये प्रस्थान करेंगे। ग्वालियर से १.२० बजे प्रस्थान कर अपरान्ह २ बजे भोपाल पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रभारी कलेक्टर एवं जिला सीईओ श्री तरूण भटनागर ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर संबंधित अधिकारियों को जिम्मेदारी सौपंी है।
पंडित नेहरू की १३०वीं वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में वर्ष भर होंगे कार्यक्रम
मुरैना। राज्य शासन ने भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की १३०वीं वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में १४ नवम्बर, २०२० तक वर्षभर व्यापक कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया है। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित आयोजन समिति कार्यक्रमों की विभागवार रूपरेखा तैयार कर संरक्षण समिति के समक्ष प्रस्तुत करेगी। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में गठित संरक्षण समिति कार्यक्रमों की रूपरेखा को अंतिम रूप प्रदान करेगी।
कार्यक्रमों की रूपरेखा को अंतिम रूप देने के लिये मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में संरक्षण समिति का गठन किया गया है। संस्.ति मंत्री, स्कूल शिक्षा मंत्री, उ'च शिक्षा मंत्री और जनसम्पर्क मंत्री इस समिति के सदस्य होंगे। कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करने के लिये मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आयोजन समिति का गठन किया गया है। प्रमुख सचिव जनसम्पर्क, प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा और प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा आयोजन समिति में सदस्य होंगे। प्रमुख सचिव संस्.ति इस समिति के सदस्य सचिव होंगे।
पंडित नेहरू की १३०वीं वर्षगाँठ पर उच्च शिक्षा, स्कूल शिक्षा तथा संस्.ति विभाग द्वारा विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों, विद्यालयों सहित प्रत्येक जिले में वर्षभर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।