मुख्यमंत्री युवा उद्यमी ने दीपक डण्डोतियो को जे.सी.बी. मालिक बनाया
(खुशियों की दास्तां): डी.डी.शाक्यवार
मुरैना। प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना बेरोजगार युवाओं के लिये वरदान साबित हो रही है। मुरैना जिले के महावीर पुरा निवासी श्री दीपक डण्डोतिया को मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना ने जे.सी.बी मालिक बनाय दिया है। दीपक डण्डोतिया ने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मैं भी जे.सी.बी मालिक बनूं, उसका सपना मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना ने साकार कर दिखाया। महावीर पुरा निवासी दीपक डण्डोतिया ने बताया कि ठेकेदारी का कार्य पूर्ण करने के लिये मुझे दूसरे व्यक्तियों से भा$डे पर ट्रेक्टर एवं जी.सी.बी लेनी प$डती थी, जब निर्माण कार्य का पीक पॉइन्ट आता था, उस समय ही ट्रेक्टर एवं जे.सी.बी. मालिक मुझे भा$डे पर देने से मना कर देते थे। तब मेरे मन में ऐसी टीस होती थी कि मेरे पास पैसा होता, तो मैं भी स्वयं की ट्रेक्टर एवं जी.सी.बी खरीद सकता। एक दिन मैं समाचार पत्र प$ढ रहा था, जिसमें उद्योग विभाग द्वारा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना से ट्रेक्टर एवं जी.सी.बी १५ प्रतिशत अनुदान पर खरीद सकते है। यह खबर प$ढकर दूसरे दिन मैं उद्योग विभाग पहुंचा। जहां मुझे मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत ऑनलाइल आवेदन करने की सलाह मेनेजर श्री पंकज सिंह पटेल ने दी। मैं तो ट्रेक्टर लेने के लिये गया था, किन्तु उन्होंने जे.सी.बी का आवेदन ऑनलाइन करा दिया और १५ दिवस के अन्दर मेरा आवेदन फॉरवर्ड कर शासन को भेज दिया। शासन द्वारा आवेदन स्वीकृत कर सिडींकेट बैंक के माध्यम से २८ लाख ७७ हजार रूपये की राशि स्वीकृत हुई। जिसमें ४ लाख ३० हजार रूपये की छूट प्रदान की। मैंने शीघ्र ही जी.सी.बी. खरीदी और आज मैं मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के माध्यम से जी.सी.बी. मालिक बन गया। अब मुझे किसी दूसरे के यहां से भा$डे पर जी.सी.बी. नहीं लेनी प$ड रही है। मैं प्रदेश सरकार का शुक्रगुजार हूं कि मैं प्रदेश सरकार की मुख्य मंत्री युवा उद्यमी योजना से जी.सी.बी. मालिक बना।