नगर को स्वच्छ बनाने रात्रि में चला सफाई अभियान



3 नवम्बर से निरंतर चल रहा है रात्रिकालीन स्वच्छता अभियान
बानमोर। इन दिनों बानमोर नगर परिषद द्वारा नगर को स्वच्छता सर्वेक्षण सूची में नम्बर वन के उद्देश्य से स्वच्छता के लिये निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं। दिन भर नगर के प्रमुख बाजारों में भीड़ व व्यवसाय के चलते सफाई करने में परेशानी उत्पन्न हो रही थी जिसके चलते नगर परिषद बानमोर के मुख्य नगरपालिका अधिकारी अशोक बंसल ने गत 3 नवम्बर से रात्रि में नगर के प्रमुख बाजारों में सफाई अभियान चलाकर नगर को स्वच्छ बनाने रखने की अहम जिम्मेदारी नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों को सौंपी। जिसके तहत गत 3 व 4 नवम्बर को निरंतर रात्रि में संपूर्ण बानमोर नगर में सफाई व्यवस्था की गयी।  नगर परिषद की इस कार्यवाही से लोगों को यह भी राहत मिली कि सफाई की बजह से किसी भी आमजन को परेशानी उत्पन्न नहीं हुई। वहीं जब सुबह नगरवासी जागे तो उन्हें अपने घर व प्रतिष्ठान के सामने सड़क व नाली साफ व स्वच्छ दिखी। 3 नवम्बर को सफाई अभियान चलाये जाने के उपरांत जब 4 नवम्बर को नगर परिषद की टीम जब रात्रि में सफाई करने निकली तो नगरवासियों ने भी उनका भरपूर साथ दिया। इससे यह भी प्रतीत होता है कि बानमोर नगर के निवासी अब स्वच्छता के प्रति शनै: शनै: जागरूक हो रहे हैं। नगर परिषद सीएमओ अशोक बंसल ने जानकारी देते हुये बताया कि हमारा एक ही संकल्प है कि हम अपने नगर को स्वच्छ व सुन्दर बनाये रख और स्वच्छता सर्वेक्षण सूची में नम्बर वन का स्थान प्राप्त करें। जिस हेतु संपूर्ण नगर परिषद की टीम निरंतर प्रयासरत है और जनता का भी स्वच्छता के कार्य में भरपूर सहयोग प्राप्त हो रहा है।
बानमोर नपा अध्यक्ष ने किया सड़क का भूमिपूजन 
नगर परिषद बानमोर की अध्यक्षा श्रीमती विमला भगवान सिंह द्वारा 50 हजार रूपये की लागत से न्यू मार्केट स्थित रोड का भूमिपूजन किया गया। इस अवसर पर परिषद की अध्यक्षा श्रीमती विमला भगवान सिंह ने बताया कि स्वच्छता अभियान को लेकर उक्त रोड का भूमिपूजन कर शीघ्र ही एक माह के अंदर इस रोड का निर्माण कार्य पूरा करा दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि स्वच्छता को लेकर 15 वार्डों में नाली सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। परिषद चुनाव से पूर्व भी वार्ड विकास से अछूता नहीं रहेगा। इस अवसर पर उनके साथ वार्ड पार्षद महेन्द्र सिंह राजपूत तथा गणमान्य नागरिक एवं दुकानदार गण उपस्थित थे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर