नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर 14 से
मुरैना। जिले में डॉ आरपी शर्मा के द्वारा नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन सभी स्वास्थ केंद्रों पर किया जाएगा। जिसमें 14 नवंबर को अम्बाह, 15 नवंबर को सबलगढ़, 21 नवंबर को जौरा, 25 को बागचीनी, 26 को कैलारस और 28 को पोरसा में मोतियाबिंद, कालापानी, नासूर, पलकों का मुडऩा, पर्दे के रोगों के कारण होने वाले नेत्र रोग भेंगापन, जन्मजात, नेत्र विकृति, पुतली के रोग एवं आंखों की समस्त बीमारियों का निशुल्क परीक्षण रामकृष्ण नेत्रालय के द्वारा किया जाएगा। आंखों की विशेष सुविधाएं की जानकारी। मोतियाबिंद का आधुनिक बिना टाँका पद्दति एवं फेको सर्जरी पद्धति द्वारा निशुल्क आपरेशन रामकृष्ण नेत्रालय में किए जाएंगे। इस शिविर में चयनित मरीजों के लिए मोतियाबिंद ऑपेरशन एवं लेंस प्रत्यारोपण की सुविधा भी दी जाएगी। मोतियाबिंद के ऑपेरशन के लिए चयनित मरीजों को आधार कार्ड,बीपीएल कार्ड व वोटर कार्ड लाना अनिवार्य हैं।