निगम आयुक्त ने शहर की बिगड़ती सफाई व्यवस्था को दुरस्त करने बदले एचओ
केके शर्मा सहा.यंत्री को सौंपी निगम स्वास्थ्य अधिकारी की जिम्मेदारी
मुरैना। स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में मुरैना शहर को अण्डर-100 में लाने के लिये नगरपालिक निगम द्वारा शहर की सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। विगत 8 नवम्बर को निगम आयुक्त अमरसत्य गुप्ता के नेतृत्व में समाजसेवी, पत्रकार सहित गणमान्य नागरिकों के साथ स्वच्छता विषय पर चर्चा की गयी। सभी संगठनों द्वारा शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर नाराजगी जाहिर की गयी। निगम आयुक्त अमरसत्य गुप्ता ने शहर की सफाई व्यवस्था को दुरस्त करने के लिये सहायक यंत्री केके शर्मा को एचओ का प्रभार सौंपा गया है। इसके अलावा दो प्रभारी एसआई भी बनाये गये। श्री शर्मा ने एचओ का प्रभार संभालते ही प्रथम दिन शहर की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया एवं कार्य स्थल पर दो दरोगा सहित एक दर्जन सफाईकर्मी अनुपस्थित मिले। श्री शर्मा ने सभी की अनुपस्थित दर्ज कर उन्हें चेतावनी देते हुये कहा कि यह पुर्नावृति पुन: होने पर कार्यवाही की जायेगी।
निगम जनसंपर्क अधिकारी रहीम चौहान ने जानकारी देते हुये बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में शहर को ज्यादा से ज्यादा नम्बर मिले। इसलिए सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है और आमजन का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है। निश्चित ही स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में मुरैना शहर बेहतर प्रदर्शन करते हुये अच्छी रैंकिग प्राप्त करेगा। शहर की सफाई व्यवस्था को दुरस्त करने के लिये अधिकारियों द्वारा फील्ड में जाकर भ्रमण किया जा रहा है। निगम स्वास्थ्य प्रभारी केके शर्मा द्वारा बताया गया कि कार्यस्थल पर भ्रमण करने के दौरान वार्ड 12 के दरोगा दिलखुश एवं वार्ड 45 के रवि दरोगा सहित एक दर्जन सफाई कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये। जिनकी मौके पर ही अनुपस्थित लगाई गयी।