निगम ने डेंगू की रोकथाम के लिए फॉग मशीन द्वारा छोड़ा धुआंं


मुरैना। नगर निगम आयुक्त अमरसत्य गुप्ता के आदेशानुसार मुरैना के सभी वार्डों में डेंगू मलेरिया और अन्य बीमारियों उत्पन्न करने वाले मच्छरों को मारने हेतु फॉग मशीन से धुआं छोड़ा जा रहा है । मिली जानकारी के अनुसार पानी टैंक सप्लायर रवि घुरैया के नेतृत्व में शुक्रवार, शनिवार की शाम वार्ड 12, 16, 17, 18, 22, 23, 24, 33, 35, 38, 39 लगभग एक दर्जन वार्डो में फॉग मशीन से धुआं छोड़ा गया और आमजनों को समझाइश दी गई कि वह पानी के टैन्को को ज्यादा दिनों तक भर कर ना रखें हर एक-दो दिन बाद उसकी सफाई करें जिससे डेंगू मलेरिया आदि बीमारीयां ना फैले और समय-समय पर फॉग मशीन चलाने का भी आश्वासन दिया। तथा इसी क्रम में आगे अन्य वार्डो में भी फॉग मशीन चलाने का अभियान चालू कर दिया गया है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर