पुलिस ने फरार इनामी धीरा को दबोचा
मुरैना। देवगढ़ थाना पुलिस को शुक्रवार उस समय बड़ी सफलता मिली जब उसने दो साल से फरार चल रहे शातिर बदमाश धीरा उर्फ धीर सिंह पुत्र केदार सिंह गुर्जर उम्र 26 साल को धोलपुर (राजस्थान) से गिरफ्तार कर लिया। राजस्थान के धोलपुर जिले की सरमथुरा तहसील अन्तगर्त खिरकाई ग्राम निवासी शातिर बदमाश धीरा गुर्जर पर थाना देवगढ़ जिला मुरैना में अपराध क्रमांक 91/17 धारा 399, 400, 402, आम्र्स एक्ट 25,27 के साथ-साथ मप्र डकैत अधिनियम 11,13 के तहत अपराधिक मामला दर्ज है। करीब दो साल से फरार आठ हजारी इनामी धीरा गुर्जर के धोलपुर में छिपे रहने की सूचना जरीये मुखबिर से मिलने के बाद थाना प्रभारी उपनिरीक्षक जयपाल सिंह ने बिना समय गवांये पुलिस बल को साथ लेकर धोलपुर में धीरा को धर दबोचा। हालांकि पुलिस को देखकर धीरा ने भागने का प्रयास भी किया मगर तब तक काफी देर हो चुकी थी और अंतत: धीरा थाना प्रभारी जयपाल सिंह के बिछाये चक्रव्यूह में फंस गया। धीरा को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी जयपाल सिंह, सहायक उपनिरीक्षक गुलाब सिंह आरक्षक वीरबल और आरक्षक शक्ति का विशेष योगदान रहा।
फोटो फाइल- 15 मुरैना 09