रेत माफियाओं पर पुलिस की कार्रवाई-

चम्बल रेत से भरे दर्जनों ट्रेक्टर-ट्रॉली पकडे, 6 लोग लिये हिरासत में

रेत माफियाओं ने की पुलिस पर फायरिंग 




 

 

 

 

 

 

मुरैना। दिमनी थाना क्षेत्र के बरेथा गांव में मंगलवार की सुबह रेत माफियाओं पर पुलिस विभाग की टीम ने कार्रवाई की है। पुलिस की कार्यवाही से बौखलये रेत माफियाओं ने पुलिस पर फायरिंग भी की। पुलिस द्वारा योजनाबद्ध तरीके से की गई कार्रवाई के दौरान रेत से भरे 12 टे्रक्टर ट्रॉली सहित 6 लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस विभाग की इस बड़ी कार्रवाई में पुलिस के आला अफसरों सहित एक सैकड़ा से अधिक पुलिस जवान मौजूद रहे। 

 मिली जानकारी के अनुसार एएसपी आशुतोष बागरी के नेतृत्व में एक सैकड़ा से अधिक पुलिस के जवानों ने कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस की टीम प्राइवेट वाहनों में रेत माफियाओं पर कार्रवाई करने पहुंची। फोर्स को डम्परों में ले जाया गया वहीं अन्य थानों की पुलिस भी अधिकांश निजी वाहनों से बरेथा पहुंची। हालांकि कुछ अधिकारी सरकारी वाहन से भी पहुंचे। रेत माफियाओं को अंदेशा न हो इस बजह से डम्परों में पुलिस बल को ले जाया गया। कई बार ट्रेक्टर चालक पुलिस वाहनों में टक्कर भी मार देते हैं जिसके कारण पुलिस वाले घायल भी जा जाते हैं। कई दिनों से रेत माफियाओं के होंसले काफी बुलंद थे और वे लगातार घटनाओं को अंजाम भी दे रहे थे। तीन माह पहले बड़ोखर के पास रेत से भरे ट्रेक्टर ने बच्ची को टक्कर भी मारी थी जिसके बाद एसपी ऑफिस के सामने एक युवक को रेत माफियाओं द्वारा कुचल दिया गया था साथ ही स्कूली वाहन में टक्कर सहित वनकर्मियों पर भी माफियाओं ने हमला बोला था जिससे पुलिस विभाग की छवि धूमिल हो रही थी। आला अधिकारियों के निर्देश पर बरेथा गांव में रेत माफियाओं पर कार्रवाई पर पुलिस ने एक बार फिर रेत माफियाओं के बढ़ते होंसलों को पस्त कर दिया गया है। 

एक दर्जन टे्रक्टर पकडे, 6 लोगों को लिया हिरासत में

रेत माफियाओं पर कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 12 ट्रेक्टरों सहित 6 लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने ट्रेक्टर ट्रॉलियों को लाते समय काफी सावधानी भी बरती। क्यों कि कई बार रेत माफिया अपने लोगों को छुडाने के लिए हमला भी बोल देते हैं। पुलिस जब रेत से भरे ट्रेक्टर ट्रॉलियों और छ: लोगों को पकड़ कर ला रही थी उस दौरान आगे पुलिस के वाहन और बीच में पकडे गये एक दर्जन चंबल रेत से ट्रेक्टर ट्रॉली और पीछे पुलिस के वाहन चल रहे थे जिससे रेत माफिया अपने लोगों को छुड़ा नहीं पाये। 

रेत माफियाओं ने की पुलिस पर फायरिंग

रेत माफियाओं पर कार्रवाई करने पहुंची पुलिस पर रेत माफियाओं ने एक बार फिर फायरिंग की। जवावी कार्रवाई में पुलिस ने भी हवाई फायर कर रेत माफियाओं को डराने का प्रयास किया। यह पहला अवसर नहीं है जब रेत माफियाओं ने पुलिस पर फायरिंग की हो। इससे पहले भी कई बार रेत माफिया पुलिस पर हमला कर चुके हैं। 

प्रतिदिन एक साथ निकलते हैं दो सैकड़ा ट्रैक्टर-ट्रॉली

बरेथा गांव में रेत माफियाओं ने अपना गढ़ बना रखा था यहां चम्बल घाट से नित दिन पाँच सौ से अधिक ट्रॉलियां अवैध चम्बल रेत भरकर शहर में बिकने के लिए आती हैं। जानकार बताते हैं कि रेत माफिया एक साथ 100 से 200  अवैध चम्बल रेत से भरीं ट्रेक्टर-ट्रॉलियां लेकर एक साथ गुजरते हैं। इस दौरान न तो उन्हें कोई रोकता था और न कोई बीच रास्ते में आता था इस बात की जानकारी संबंधित थाने सहित पुलिस के आला अफसरों को भी थी। लगातार शिकायत के बाद पुलिस ने आज सुबह इन रेत माफियाओं पर कार्रवाई की। पुलिस रेत माफियाओं से जप्त वाहनों को लेकर पुलिस लाइन पहुंची है जहां इन्हें खड़ा किया गया है और वन विभाग की टीम को इन पर कार्रवाई के लिए बुलाया गया है।  

पुलिस ने वन विभाग को नहीं रखा साथ 

रेत माफियाओं पर कार्रवाई के दौरान वन विभाग की टीम को सूचना नहीं दी गई थी। कार्रवाई के दौरान वन विभाग कोई भी अधिकारी व कर्मचारी मौजूद नहीं था। पुलिस ने सिविल लाइन स्टेशन रोड दिमनी थाना सहित लाइन से फोर्स को बुलाकर इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर