सडक पर डाली सडक हटेगी दो दिन में सीएमओ ने दिया आश्वासन


मूलभूत सुविधाओं को लेकर जनसुविधा मोर्चा ने सौंपा एसडीएम को ज्ञापन
जौरा। नगर परिषद के जिम्मेदार कर्ताधर्ताओं की लापरवाही के चलते सडक के ऊपर सडक डलवाने का कार्य कर आमजनों को परेशानी में डालने आवागमन को बाधित करने के मामले को लेकर सीएमओ ने दो दिन में सडक सीसी को हटानेका आश्वासन जनसुविधा मोर्चा को ज्ञापन के दौरान दिया। 
जौरा नगर की मूलभूत सुविधाओं को लेकर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत मूलभूत जनसुविधा मोर्चा द्वारा पूर्व विधायक महेश मिश्र, संयोजक अभिषेक जैन के नेतृत्व में 5 नवम्बर को एसडीएम कार्यालय पहुंचे। यहीं पर एसडीएम नीरज शर्मा ने सीएमओ दिनेश शर्मा, सफाई दरोगा महेश त्यागी को बुलवाया। एसडीएम द्वारा सौंपे ज्ञापन में लिखा है कि नगर के नागरिकों को शुद्ध पेयजल की नई पाइप लाइन डलवाई, जल निकास की गुणवत्ता पूर्ण व्यवस्था करने, ओवर हैड टेंकों के निर्माण होने तक समस्त क्रय आदेशों पर रोड, निर्माणों, अनुउयोगी नालों के निर्माण पर रोक लगाकर जलधन के दुरूपयोग की उत्तरदायी पदाधिकारियों से वसूली कराई जावे। ज्ञापन में यह भी लिखा है कि अगर 15 दिवस में प्रभावी कार्यवाही का क्रियान्वयन न होने पर एसडीएम कार्यालय का घेरा डालो डेरा डालो आंदोलन किया जायेगा। सीएमओ संतोष सिहोरे ने आश्वासन दिया कि ऑफीसर कॉलोनी के सामने सडक पर बनाई सीसी सडक को दो दिन में हटा दिया जायेगा। पाइप लाइन से संबंधित टेंडर प्रक्रिया 13 नवम्बर को होने पर आगे की कार्यवाही करने की बात उपयंत्री रिषीकेश शर्मा ने कहीं। तहसील चौराहे पर नाले नालियों के आगे किए गए अतिक्रमण को हटाकर आमजनों की सुविधा के लिए दो पेशावघर रखे जावे। आवारा जानवरों को नगर से बाहर शीघ्र भिजवाने का भी वायदा सीएमओ ने किया। नगर के व्यवस्त बाजारों में रेत के टे्रक्टर ट्रॉलियों को भी प्रतिबंधित करने के लिए नागरिकों ने एसडीएम से कहा इस दौरान महेश मिश्र, ओमप्रकाश गुप्ता, रामहेत जाटव, जगदीश शुक्ला, अभिषेक जैन, जयप्रकाश पाराशर, बृजेश त्यागी,हरीओम सिंघल, विजय काला, भगवानलाल शाक्य, सुनील कुमार, राजीव दांतरे आदि मौजूद थे। 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर