संभागीय स्तरीय अजा/अजजा अत्याचार निवारण संबंधी बैठक 21 को
मुरैना। आयुक्त चम्बल संभाग श्रीमती रेनू तिवारी की अध्यक्षता में संभाग स्तरीय अनु.जाति तथा अनु.जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 एवं आकस्मिकता नियम 1995के तहत बैठक 21 नवम्बर को चम्बल भवन में अपरान्ह ३ बजे आयोजित की गई है। बैठक में तीनों जिलों के एजेण्डानुसार संबंधित अधिकारियों के उपस्थित रहने के निर्देश जारी किये गये है।