सेन समाज के युवाओं ने गरीबों को कराया भोजन





मुरैना। सेन समाज के युवाओं ने आज मुरैना रेलवे स्टेशन पर गरीब और बेसहारा लोगो को भोजन कराया। 

मंगलवार को सुबह मुरैना स्टेशन पर सेन समाज के युवा साथिओं ने गरीब और बेसहारा लोगो को भोजन कराया, इस कार्यकर्ता में प्रमुख रूप से सेन समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेन्द्र श्रीवास को आमंत्रित किया, इस अवसर पर सभी सेन समाज के युवाओं ने अपने-अपने घर से पूड़ी और आलू की शब्जी का बितरण किया, प्लेटफार्म-4 पर मौजूद सभी बुजुर्गों को भोजन कराया, इस अवसर पर सेन समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेन्द्र श्रीवास, आशीष सविता जीगनी, निखिल सविता, विक्रम श्रीवास, प्रेम श्रीवास, रोहित मालोनिया सहित सेन समाज के युवा मौजूद थे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दोषियों के खिलाफ हो कार्यवाही

जनसंपर्क के दैरान रघुराज सिंह कंषाना जी का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

एच आई वी संक्रमित व्यक्तियों के साथ करें प्यार ओर सम्मान का व्यवहार-संदीप सेंगर